Politics

Chirag Paswan security increased: LJP नेता चिराग पासवान की बढ़ी सुरक्षा, अब मिलेगा Z कैटेगरी का कवर

Chirag Paswan security increased: गृह मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया है. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रमुख चिराग पासवान को गृह मंत्रालय ने Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है. इससे पहले भी चिराग पासवान को SSB के कमांडो की सुरक्षा मिली हुई थी. हालांकि, Z कैटेगरी की सिक्योरिटी मिलने के साथ ही अब उन्हें CRPF के जवान भी सुरक्षा देंगे. बता दें कि, ये बदलाव IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद किया गया है. भारत में गृह मंत्रालय किसी भी नेता या व्यक्ति को सुरक्षा देने का निर्णय लेता है.

चिराग के सुरक्षा में तैनात रहेंगे 33 गार्ड

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात रहेंगे. इसके आलावा 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड VIP के घर पर भी रहेंगे. साथ ही 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे.

चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय हालिया घटनाओं के कारण लिया गया है. Z कैटेगरी की सुरक्षा में विशेष प्रशिक्षित कर्मियों की हर समय तैनाती होती है. यह सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध रहती है. लोकसभा चुनाव के बाद चिराग पासवान की राजनीतिक गतिविधियों में वृद्धि हुई है. उनकी पार्टी और समर्थकों ने गृह मंत्रालय के इस निर्णय का स्वागत किया है.

कितनी तरह की होती हैं सुरक्षा श्रेणियां

भारत में गृह मंत्रालय की ओर से देश के कुछ विशेष लोगों को सिक्योरिटी दी जाती है. मुख्य रूप से गृह मंत्रालय की ओर से X, Y, Y Plus, Z, Z Plus सिक्योरिटी दी जाती है. इसके अलावा एक एसपीजी सिक्योरिटी भी होती है. जो सिर्फ देश के प्रधानमंत्री को मिली है. एसपीजी एक अलग फोर्स की तरह होती है. जो सिर्फ प्रधानमंत्री को सुरक्षा देती है. यह देश में सुरक्षा श्रेणियों का सबसे उच्चतम स्तर है. कुछ परिस्थितियों में प्रधानमंत्री के परिवार को भी इसी सुरक्षा के घेरे में रखा जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button