Politics

BJP Leader Statement: गोमूत्र सेवन के बाद ही गरबा पंडाल में मिलेगी एंट्री, BJP नेता का विवादित बयान

शशिकला दुषाद

BJP Leader Statement: भारत में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है. हिन्दू धर्म के कुछ बाबा यानी (कथा वाचक) गोमूत्र का सेवन करने का सलाह भी देतें हैं लेकिन अब गोमूत्र बीजेपी नेताओं के लिए एक विशेष मुद्दा बन गया है. आये दिन गोमूत्र को लेकर बीजेपी के नेता बयान देते रहते हैं.अब ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आ रहा है. दरअसल इंदौर के बीजेपी (BJP) ज़िला अध्यक्ष चिंटू वर्मा का नवरात्रि को लेकर दिया गया बयान खूब चर्चा में है.

बीजेपी नेता चिंटू वर्मा (Chintu Verma) ने नवरात्रि उत्सव के आयोजकों से मांग की है कि वो लोग गरबा पंडालों के अंदर आने से पहले सब लोगो को गोमूत्र पिलाएं .चिंटू वर्मा का कहना है कि अगर कोई हिंदू है, तो उसे गोमूत्र पीने पर कोई आपत्ति नहीं होगी. बीजेपी नेता के इस बयान के पीछे के तर्क के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने ने कहा कि कभी-कभी ‘कुछ लोग’ इन आयोजनों में शामिल होते हैं, जिससे कुछ खास समस्याएं उत्पन्न होती हैं.

हमने आयोजकों से अनुरोध किया है कि वो भक्तों को गरबा पंडालों में एंट्री देने से पहले गोमूत्र का सेवन (आचमन) करने के लिए कहें. आधार कार्ड में बदलाव किया जा सकता है. लेकिन,अगर कोई व्यक्ति हिंदू है, तो वो गोमूत्र के सेवन के बाद ही गरबा पंडाल में एंट्री करेगा और इससे इनकार करने का सवाल ही नहीं उठता. आपको बता दें की हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार, आचमन का मतलब धार्मिक अनुष्ठान शुरू करने से पहले शुद्धिकरण के लिए मंत्र पढ़ते हुए पानी का एक घूंट लेना.

गरबा में आना है तो गौ मूत्र पियो
भाजपा के बड़े नेता इंदौर अध्यक्ष pic.twitter.com/IBOSqx0buh— Surendra Rajput ‏ (@ssrajputINC) September 30, 2024

BJP नेता के बयान पर कांग्रेस हमलावर

बीजेपी नेता के इस बयान के बाद कांग्रेस(Congress) ने कई गंभीर सवाल उठाया है. कांग्रेस पार्टी ने इसे BJP की ध्रुवीकरण की नई रणनीति बताया है. मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने इसे लेकर मीडिया से बातचीत की हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि BJP नेता गौशालाओं के खस्ता हाल पर चुप हैं. उनकी नज़र सिर्फ़ इस मुद्दे पर राजनीती करने पर रहती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘गोमूत्र आचमन की मांग उठाना BJP की ध्रुवीकरण की राजनीति करने की नई चाल है.’ उन्होंने BJP नेताओं से पंडालों में एंट्री करने से पहले गोमूत्र पीने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की मांग की है.

कांग्रेस छोड़ BJP ज्वाइन करने वाले लोगों पर गोमूत्र और गंगाजल मिश्रण का छिड़काव

कुछ दिन पहले ऐसा ही एक और मामला सामने आया था. राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस पार्टी (Congress) के 8 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे. इस दौरान उन पर लगे कथित भ्रष्टाचार के दाग धोने और ‘सनातनी’ बनाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया था .बीजेपी ज्वाइन करने से पहले उन पर गंगाजल और गोमूत्र के मिश्रण का छिड़काव हुआ. प्रतीकात्मक रूप से उन्होंने गंगाजल और गोमूत्र के मिश्रण को पिया भी गया. जिसके बाद बीजेपी के इस कारनामे पर जमकर आलोचना भी हुयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button