Israel Hezbollah War: इजराइल ने किए ताबड़तोड़ हमले, बेरूत में मारा गया हिजबुल्लाह का वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, 59 लोग घायल
Israel Hezbollah War: आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल की सेना लेबनान में ताबड़तोड़ हमले कर रही है. इस बीच इजराइल के एक अधिकारी ने यह कहा है कि हिजबुल्लाह के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इब्राहिम अकील को इजराइली हमले में बेरूत पर निशाना बनाया गया है. इजराइल ने इस बात का दावा किया है कि जो हमले बेरूत पर किए गए थे उन हवाई हमलों में हिजबुल्लाह का वरिष्ठ सैन्य अधिकारी यानि इब्राहिम अकील मारा जा चूका है.
बता दें कि हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स व समूह की सर्वोच्च सैन्य संस्था जिहाद काउंसिल के प्रमुख तौर पर इब्राहिम अकील काम कर चुका है. वहीं इस बीच लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ऐसा बताया गया है कि बेरूत पर किए गए इजराइली हमले (Israel Hezbollah War) में लगभग 8 लोग मारे जा चुके हैं वहीं 59 लोग घायल भी हुए हैं.
क्या बोली इजराइल की सेना?
🔴𝗜𝗯𝗿𝗮𝗵𝗶𝗺 𝗔𝗾𝗶𝗹, 𝘁𝗵𝗲 𝗛𝗲𝗮𝗱 𝗼𝗳 𝗛𝗲𝘇𝗯𝗼𝗹𝗹𝗮𝗵’𝘀 𝗢𝗽𝗲𝗿𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀 𝗨𝗻𝗶𝘁 𝗮𝗻𝗱 𝘁𝗵𝗲 𝗖𝗼𝗺𝗺𝗮𝗻𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝗛𝗲𝘇𝗯𝗼𝗹𝗹𝗮𝗵’𝘀 𝗲𝗹𝗶𝘁𝗲 𝗥𝗮𝗱𝘄𝗮𝗻 𝗙𝗼𝗿𝗰𝗲𝘀, 𝘄𝗮𝘀 𝗲𝗹𝗶𝗺𝗶𝗻𝗮𝘁𝗲𝗱 𝗶𝗻 𝗮 𝘁𝗮𝗿𝗴𝗲𝘁𝗲𝗱… pic.twitter.com/HBtHAFjVXO— Israel Defense Forces (@IDF) September 20, 2024
हिजबुल्लाह की तरफ से दागे रॉकेट
बीते शुक्रवार को हिजबुल्लाह की तरफ से उत्तरी इजराइल पर 140 से अधिक रॉकेट दागे गए और इस हमले का जवाब देते हुए इजराइल की सेना ने लेबनान के बेरूत में ‘टारगेटेड हमले’ किए. इजराइल की सेना का कहना है कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 3 दौर में रॉकेट दागे गए थे, इनके लक्ष्य लेबनान से सटी सीमा पर मौजूद स्थल थे.
मिली जानकारी के अनुसार हिजबुल्लाह (Israel Hezbollah War) ने बताया कि सीमा पर उसने बहुत से स्थानों को कत्युशा रॉकेटों से निशाना बनाया है, बहुत से हवाई रक्षा अड्डे व 1 इजराइली बख्तरबंद ब्रिगेड का मुख्यालय भी इसमें मौजूद है. हिजबुल्लाह ने आगे कहा कि पहली बार इन ठिकानों पर हमला किया गया है.