IMD Weather Forecast Update: दिल्ली-NCR में बारिश की कम संभावना, जाने कैसा रहेगा राज्यों में मौसम का हाल
IMD Weather Forecast Update: जैसा कि सब जानते हैं मॉनसून इस समय अपने अंतिम पड़ाव पर है, तो ऐसे में मॉनसून ने एक बार फिर सबको को चौंका दिया है. दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यूंकि, दिल्ली-NCR के साथ ही देश के बहुत से राज्य ऐसे हैं जहां पर आए दिन बारिश हो रही रही है. हालाँकि दिल्ली-एनसीआर में बीते शुक्रवार को काफी गर्मी व धुप देखने को मिली है.
लेकिन ऐसे भी कई राज्य थे जहां बारिश का दौर जारी रहा. अगर मौसम विभाग (IMD Weather Forecast Update) की मानें तो भारत की राजधानी तथा दिल्ली-NCR क्षेत्र में सुबह के समय अब हल्की ठंड का एहसास रहेगा. वहीं इस बीच हल्के बादलों की आवाजाही से मौसम काफी सुहाना बना रहेगा और धूप भी निकलेगी. ऐसा लग रहा है जैसे बारिश का दौर दिल्ली में अब थम सा गया है और अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना नहीं है. अगर बात करें आज के मौसम की तो आज दिन में अधिकतर बादल ही छाए रहेंगे.
कैसा रहेगा यूपी का मौसम?
अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां भी बारिश का दौर रुक सा गया है. पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से बहुत-सी जगहें ऐसी हैं जहां बाढ़ का कहर जारी है. बहुत सी नदियां अपने उफान पर हैं, इस वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है. मौसम विभाग (IMD Weather Forecast Update) के अनुसार, मौसम यूपी के कुछ इलाकों में थोड़ा बदल सकता है. हालाँकि तेज बारिश की संभावना राज्य में कहीं भी नहीं है.
आपको बता दें कि जालौन, झांसी, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, बांदा और हमीरपुर में मौसम विभाग ने कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना जताई है. वहीं प्रयागराज, चंदौली, कौशांबी, सोनभद्र, मिर्जापुर और वाराणसी में बारिश (IMD Weather Forecast Update) की संभावना है.
कैसा रहेगा बाकि राज्यों का मौसम
यदि बात करें दूसरे राज्यों की तो बारिश का दौर राजस्थान में अभी जारी ही रहने वाला है. वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में अगले 2 सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस वजह से जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर में बारिश की संभावना है.
इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के कुछ-कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे ही हिमाचल प्रदेश में इस समय बारिश का दौर चल रहा है. स्थानीय मौसम कार्यालय ने बताया है कि आंधी-तूफान और बादलों की गर्जन को लेकर 25 सितंबर को येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में भी भारी बारिश का अलर्ट (IMD Weather Forecast Update) जारी कर दिया गया है. ओडिशा के बहुत से जिलों में बारिश की संभावना जताई जा चुकी है. लेकिन मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना थोड़ी कम है.