Congress on Ravneet statement: रवनीत बिट्टू के बयान पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर रहे प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला
Congress on Ravneet statement: विपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का अमेरिका दौरा धीरे- धीरे बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. अमेरिका में राहुल गांधी ने संबोधन के दौरान कई ऐसे बयान दिए जिससे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुछ नेता भड़क उठे और उन्होंने इसपर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने राहुल गांधी को विवादित बयान देते हुए उन्हें देश का नंबर एक आतंकी बता दिया. यह बयान कांग्रेस समर्थकों को रास नहीं आई और वह सड़क पर उतर गए हैं.
दरअसल बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू(Ravneet Bittu) के खिलाफ दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में रवनीत बिट्टू के खिलाफ जमकर नारेबाजी देखने को मिल रही है. बढ़ते प्रदर्शन को देख दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने हिरासत में ले लिया है.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के दिल्ली अध्यक्ष देवेंद्र यादव(Devendra Yadav) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम राहुल गांधी के रास्ते पर चलते हुए संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं. हम बीजेपी से नहीं डरते और कांग्रेस का हर कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में खड़ा है.” साथ ही कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी प्रदेश इकाइयों को निर्देश दिया है कि राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर वह विरोध प्रदर्शन करें.
क्या बीजेपी आज राहुल गांधी से डरी हुई नहीं है: YS Sharmila
इसके अलावा आंध्र प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) ने भी प्रदर्शन के दौरान कहा कि, ”क्या बीजेपी आज राहुल गांधी से डरी हुई नहीं है? क्योंकि वह न सिर्फ हमारे देश में बल्कि विदेशों में भी बीजेपी पार्टी को बेनकाब कर रहे हैं. वे राहुल गांधी को आतंकवादी कह रहे हैं, लेकिन इस देश के असली आतंकवादी कौन हैं? बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो भारत के संविधान का भी सम्मान नहीं करती…बीजेपी पार्टी डरी हुई है कि राहुल गांधी भारत के लोगों का दिल जीत रहे हैं.”
प्रदर्शन को देख रवनीत बिट्टू ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Congress is back to its old tricks:- Anyone who exposes the Gandhi family faces threats of arson and violence, reminiscent of the 1984 Sikh riots. Is this what they call their ‘mohabbat ki dukan’?
People are watching and taking note! https://t.co/fR4FZTfjC3— Ravneet Singh Bittu (@RavneetBittu) September 18, 2024
प्रदर्शन को देख केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने कांग्रेस पर फिरसे निशाना साधा है, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा, “कांग्रेस अपनी पुरानी चालों पर वापस आ गई है. जो कोई भी गांधी परिवार को उजागर करेगा उसे 1984 के सिख दंगों की याद दिलाते हुए आगजनी और हिंसा की धमकियों का सामना करना पड़ेगा. क्या इसे ही वे अपनी ‘मोहब्बत की दुकान’ कहते हैं? लोग देख रहे हैं और नोट कर रहे हैं.”