Sports

Dhoni Review System: खिलाड़ी तो छोड़िए अंपायर भी एमएस धोनी के फैसले से हो जाते थे हैरान, हुआ बड़ा खुलासा

Dhoni Review System: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) को लेकर भारतीय अंपायर ने एक बहुत बड़ी बात कह दी है. MS धोनी अपने बैटिंग से लेकर गेम प्लानिंग तक के सफर लेकर जाने जाते है. आप सबने देखा है कैसे MS धोनी विकेट के पीछे रहकर मैच का रुख बदल देते हैं. MS धोनी को पता है कब और कैसे फील्डिंग करनी है और किस गेंदबाज से कब गेंदबाजी करनी है. इन सारे हुनर को देखते हुए आज भारतीय अंपायर ने एक बड़ी बात कह दी है.

दरअसल एक पॉडकास्ट के दौरान भारतीय अंपायर अनिल चौधरी(Anil Chaudhary) ने MS Dhoni की DRS(Decision Review System) लेने की सटीकता पर बात कही है. उनका कहना है कि MS धोनी सटीक DRS लेने की क्षमता रखते है. बता दें, कभी कभी खुद अंपायर भी MS धोनी की DRS लेने की पावर को देख हैरान रह जाते है.

Dhoni Review System 🔥 pic.twitter.com/sOsF5DmWLz— Moonlight🌙 (@Kairavii_Rajput) August 28, 2024

जब अनिल चौधरी से MS धोनी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, कभी-कभी ऐसा होता है कि कीपर पीछे रह जाता है, भले ही वो गेंदबाज की स्थिति को न देख पाए, लेकिन इन मामलों में धोनी काफी समझदार थे. धोनी के फैसले अचूक नहीं होते थे, शायद ही उनका कोई फैसला गलत होता था. जिसके चलते मैदान पर उनकी छवि और मजूबत हो गई थी.

आपको बता दें , सोशल मीडिया पर MS धोनी को लेकर डीआरएस (Dhoni Review System) काफी वायरल होता है. क्योंकि MS धोनी रिव्यु बहुत ही सही देते है, जिससे अम्पायर भी हैरान हो जाते है. ये सवाल भी पॉडकास्ट के दौरान अनिल चौधरी से पूछी गई. जानकारी के लिए बता दें, MS धोनी कई मैचों के दौरान अम्पायर को ही डीआरएस के मामले में टक्कर दे देते हैं.

ये कहना गलत नहीं होगा कि MS धोनी एक अच्छे बल्लेबाज, कप्तान के अलावा डीआरएस भी है. जब भी धोनी मैदान में उतारते है वैसे ही पूरा स्टेडियम माही नाम से गूंज उठता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button