BJP withdraws candidate list: भाजपा ने ली 44 उम्मीदवारों की लिस्ट वापस, आखिर क्यों लिया गया ऐसा फैसला?
BJP withdraws candidate list: आज सुबह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुई हर 44 प्रत्याशियों की लिस्ट को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वापस ले लिया है. जानकारी के मुताबिक जल्द ही कुछ संशोधन के बाद नई लिस्ट को जारी किया जाएगा. लेकिन कब भाजपा की नई लिस्ट आएगी, इस बात की जानकारी पार्टी की तरफ से फिलहाल नहीं दी गई है.
आपको बता दें कि भाजपा ने सोमवार को पार्टी की ओर से 44 उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी किया था, पर कुछ ही देर बाद इस लिस्ट को वापस (BJP withdraws candidate list) ले लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार भाजपा इस सूची में कुछ बदलाव करने वाली है. अपनी लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम तीनों चरणों के मतदान वाली सीटों पर जारी किए गए थे. जिसमे पहले चरण के लिए 15, वहीं दूसरे चरण के लिए 10, साथ ही तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई थी.
BJP withdraws first list of 44 candidates released for upcoming J&K Assembly Elections; BJP to amend and release the list of candidates again pic.twitter.com/X9tqVoZ9Zv— ANI (@ANI) August 26, 2024
टिकट किसे मिला था?
जो लिस्ट बीजेपी ने वापस (BJP withdraws candidate list) ली है उनमे राजपोरा से अर्शीद भट्ट, पाम्पोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, अनन्तनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, अनन्तनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, शानगुस अनन्तनाग पूर्व से वीर सराफ समेत इन सभी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था. पर अब इस लिस्ट को रिवाइज किया जायगा, जिसके बाद ही सभी नए उम्मीदवारों का ऐलान होगा.
4 अक्टूबर 2024 को नतीजे आएंगे
जम्मू कश्मीर में होने वाल्वे विधानसभा चुनाव 90 विधानसभा सीटों वाले तीन चरणों में होने है. पहले चरण के लिए जो वोटिंग होनी है वो 18 सितंबर 2024 को 24 सीटों पर होगी. पहले फेज के लिए 27 अगस्त 2024 नामांकन की आखिरी तारीख है, ऐसे में ये बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर पर आज भाजपा (BJP) की पहली लिस्ट (BJP withdraws candidate list) आ सकती