Kangana congratulates Vinesh Phogat: इतिहास रचने पर कंगना ने इस अंदाज में दी विनेश फोगाट को बधाई, विरोधियों ने साधा निशाना
Kangana congratulates Vinesh Phogat: भारत की महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल में अपनी जगह बना ली है. आपको बतादें कि 50 किलोग्राम भार वर्ग का सेमीफाइनल विनेश ने 5-0 से जीतकर इस फाइनल में अपनी जगह बनाई है. ऐसे में अब पुरे देश को इस बात की उम्मीद है कि फाइनल मुकाबला विनेश जीतकर गोल्ड मेडल हासिल करेगी. लेकिन इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस ने फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट के जरिए निशाना साधा है.
विनेश के जरिए कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
हाल ही में, सोशल मीडिया पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने यह लिखा है, “विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में सिल्वर या गोल्ड मेडल तो पक्का है. नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री क्या उन्हें कॉल करेंगे? उन्हें निश्चित रूप से बधाई देने के लिए, लेकिन इससे भी ज्यादा जरुरी यह है कि उस शर्मानाक घटना के लिए माफ़ी मांगने के लिए महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान जब दिल्ली पुलिस ने उनके साथ घिनौना व्यवहार किया था?”
विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में सिल्वर या गोल्ड मेडल पक्का है। क्या नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री उन्हें कॉल करेंगे? निश्चित रूप से उन्हें बधाई देने के लिए, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि उस शर्मानाक घटना के लिए माफ़ी मांगने के लिए जब महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान…— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 6, 2024
अलग अंदाज में कंगना ने दी बधाई
भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कांग्रेस नेता के इस पोस्ट के बीच विनेश फोगाट को फाइनल में पहुंचने की शुभकामनाएं और बधाई (Kangana congratulates Vinesh Phogat) दी है, पर उनका अंदाज थोड़ा-सा अलग था. आपको बतादें कि इंस्टाग्राम पर कंगना ने स्टोरी लगाई है और इस स्टोरी में विनेश के हाथ में तिरंगा दिखाई दे रहा है.
उन्होंने लिखा है कि, “भारत के पहले गोल्ड मेडल का इंतजार है. एक समय प्रोटेस्ट में विनेश फोगाट ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक नारे लगाए थे. लेकिन उन्हें फिर भी देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है, अच्छी ट्रेनिंग, कोच एवं सुविधाएं भी मिली है. और यही महान भारत व लोकतंत्र की खूबसूरती है.” इस तरह कंगना (Kangana congratulates Vinesh Phogat) ने विनेश फोगाट को अलग अंदाज में बधाई दी.