National

Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर का किराया हुआ कम, जानिए पूरी जानकारी

Kedarnath Yatra: आज यानी 7 अगस्त से केदारनाथ (Kedarnath) के लिए हेली सर्विस शुरू हो रही है. साथ ही हेली सर्विस का किराया भी कम कर दिया गया है. अब इसका सर्विस सभी श्रंद्धालु उठा सकते है. आइये जानते है कैसे उठा सकते है इस सर्विस का फायदा.

दरअसल बीते दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) ने केदारघाटी पहुंच सर्वे किया. इस दौरान उन्होंने कई अधिकारीयों के साथ बैठक की और उन्हें कुछ जरूर दिशा निर्देश भी दिए. बता दें मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी सोनप्रयाग पहुंचे और केदारनाथ यात्रा मार्ग से जुड़े सभी विभागों की समीक्षा करते हुए बरसात से हुए नुकसान की भी जानकारी ली.

जनपद रुद्रप्रयाग के आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। इसके उपरांत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान आपदा से क्षतिग्रस्त हुए मार्गों एवं पुलों को ठीक करने हेतु… pic.twitter.com/aDO4dUvGwY— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 6, 2024

25 प्रतिशत किराया हुआ कम

साथ ही उन्होंने केदारनाथ यात्रा को दुबारा शुरू करने के लिए भी बात की. आपको बता दें, सीएम पुष्कर सिंह धामी करदारनाथ यात्रा के लिए आज 7 अगस्त से हेलिकॉप्टर सेवा का शुरू कर रही है. इस सेवा में 25 प्रतिशत किराया कम कर दिया गया है इस छुट का वहन उत्तराखंड की राज्य सरकार उठाएगी.

साथ ही पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धांलुओं के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग 29 जगहों पर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड नेशनल हाईवे का भी काफी नुकसान हुआ है जिसकी मरम्मत जल्द ही शुरू की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button