Uncategorized

Ismail Haniyeh Killed: इजरायल ने लिया अपना बदला, तेहरान में मारा गिराया हमास चीफ

Ismail Haniyeh Killed हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत पर ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने अपने एक बयान में बताया है कि तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाकर हमास प्रमुख Ismail Haniyeh और उनके ही एक अंगरक्षक की हत्या कर दी गई। यह हमला बुधवार की सुबह किया गया था.

तेहरान की एजेंसी ने यह जानकारी दी है कि हमास चीफ Ismail Haniyeh की मौत हो चुकी है. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के बयान के बाद अब हमास ने भी उन्हें मौत की पुष्टिकर दी है. बता दें कि जानकारी के मुताबिक, तेहरान में उनके घर को ही निशाना बनाकर हमास प्रमुख Ismail Haniyeh और उसके बॉडीगार्ड की हत्या की गई. खबर के मुताबिक यह हमला बुधवार की सुबह किया गया था. हमास ने जानकारी दी कि एयरस्ट्राइक में दोनों की मौत हो गई है.

Ismail Haniyeh Killed

ईरान का दावा, इजरायल ने लिया बदला

बता दें कि मंगलवार को Ismail Haniyeh, ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे. उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता से मुलाकात भी की थी. इस्लामवादी गुट ने उन्हें की मौत पर शोक व्यक्त किया ईरानी राज्य टेलीविजन पर विश्लेषकों ने इस हत्या के लिए के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है.

Ismail Haniyeh Killed

अप्रैल में मारे गए थे हानिया के तीनों बेटे

इसी साल केअप्रैल महीने में इजरायी सुरक्षाबलों ने Ismail Haniyeh के तीनो बेटों को मौत के घाट उतार दिया था. गाजा पट्टी में एयरस्ट्राइक के दौरान तीनों को मौत घाट उतार दिया गया था. IDF के दावे के अनुसार उनके बेटे आमिर, हाजेम और मोहम्मद, तीनो ही आतंकी गतिविधियों में शामिल थे.

इजरायल ने लिया बदला

दरअसल, 7 अक्टूबर 2023 की आधी रात को Ismail Haniyeh आतंकवादियों ने इजरायल पर हवाई हमले में करीब 1,200 लोगों को मौत की नींद सुला दिया था. इस घटना के बाद इजरायल ने Ismail Haniyeh के खिलाफएक जंग छेड़ दी थी. इजरायली सेना लगातार गाजा में हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करती रही है.

Ismail Haniyeh Killed

जानिए कौन है इस्माइल हानिया?

साल 1962 में गाजा पट्टी के अल-शती शरणार्थी शिविर में में Ismail Haniyeh का जन्म हुआ था. Ismail Haniyeh 2006 से लेकर 2007 तक फलस्तीन के प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर चुका था. फिर साल 2017 में उसे खालिद मेशाल की जगह से हमास चीफ बना दिया गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button