Delhi Airport Terminal 1 पर हुआ बड़ा हादसा, छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, कई लोग घायल, हुआ मुआवजे का ऐलान
Delhi Airport Terminal 1 पर हुआ बड़ा हादसा
Delhi Airport Terminal 1 : आपको बतादें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 (Delhi Airport Terminal 1) पर छत गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं बहुत से लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति कि मौत छत गिरने से हो गयी, साथ ही इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिसके बाद अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया। और सुबह लगभग 5:30 बजे करीब उन्हें इसकी जानकारी मिली। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियों को भेजा गया।
मुआवजे का हुआ ऐलान
इस हादसे के बाद Delhi Airport Terminal 1 जाकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने उस जगह का निरीक्षण किया। जिसके बाद हादसे में जान गवाने वाले व्यक्ति को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की बात उन्होंने कही। इसके अलावा हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को सरकार 3 लाख रुपये मदद के तौर पर देगी।
#WATCH | 4 people were injured after a roof collapsed at the Terminal-1 of Delhi airport.
(Video source – Delhi Fire Service) pic.twitter.com/Uc0qTNnMKe
— ANI (@ANI) June 28, 2024
आगे उन्होंने बताया कि इस हादसे में जो छत का हिस्सा गिरा है वो PM नरेंद्र मोदी के द्वारा 10 मार्च को उद्घाटन किया जाने वाला हिस्सा नहीं बल्कि वो हिस्सा है जो 2009 में बनाया गया था।
दरअसल, छत गिरने की वजह से कुछ कारों को नुकसान भी पहुंचा है। आपको बतादें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने Delhi Airport Terminal 1 पर हुए इस हादसे की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। जो इस हादसे की जांच करेगी।
Delhi Airport Terminal 1 से उड़ाने कैंसिल
बतादें कि Delhi Airport Terminal 1 से टर्मिनल 2 और 3 पर यात्रियों को ले जाया जा रहा है। इसी के साथ खबर है कि आज दिन के 2 बजे तक टर्मिनल 1 से प्रस्थान करने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वहीं दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुताबिक, टर्मिनल 2 व टर्मिनल 3 से साडी प्रस्थान व आगमन वाली उड़ानें पूरी तरह चालू हैं।
#WATCH | Delhi: Passengers are being taken to Terminal 2 and 3 from Terminal 1. Flights departing from Terminal 1 cancelled till 2 pm today.
All departing and arriving flights from Terminal 3 and Terminal 2 are fully operational, as per Delhi International Airport Limited
One… pic.twitter.com/miAVaj5alx
— ANI (@ANI) June 28, 2024