informative

Luxury Cars: BMW 5 Series के बाद ये लग्जरी गाड़ियां, M3 और E-Class लिस्ट में है शामिल

Luxury Cars in India: भारतीय बाजार में एक के बाद एक लग्जरी कारों की एंट्री होती जा रही है. आने वाले महीनों में और भी कई लग्जरी गाड़ियां इंडियन बाजार में दिखाई दे सकती हैं. भारतीय बाजार में एक के बाद एक कई Luxury Cars का आगमन हो रहा हैं. दरअसल हाल ही में 2024 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज LWB (BMW 5 Series LWB) भारत में लॉन्च हुई. ये Luxury Cars कई एडवांस फीचर्स से भी लैस माइल्ड हाईब्रिड इंजन के साथ मार्केट में आई है. साथ ही इस कार में 18 स्पीकर बोवर्स और विल्किंस ऑडियो सिस्टम लगा है.

जानकारी के मुताबिक Luxury Cars बीएमडब्ल्यू के 5 सीरीज मॉडल के बाद अब बीएमडब्ल्यू का ही 3M मॉडल मार्केट में दस्तक देने वाला है. बता दे की मर्सिडीज-बेंज E-Class का लेटेस्ट मॉडल भी इसी साल लॉन्च किया जाएगा .और साथ ही टोयोटा कैमरी का नया मॉडल भी साल 2024 में दस्तक दे सकता है.

बीएमडब्ल्यू M3 (BMW M3)

Luxury Cars बीएमडब्ल्यू M3 भी भारतीय बाजार में जल्दी ही अपनी दस्तक दे सकती है. Luxury Cars BMW M3 में 2998 cc का इंजन लगा होगा . ये कार 11.86 kmpl के माइलेज के साथ बाजार में आ रही है. इस कार में भी पेट्रोल इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा हो सकता है.जानकारी है कि ये Luxury Cars इंडियन मार्केट में 1 अक्टूबर 2024 को लॉन्च की जा सकती है. बीएमडब्ल्यू की इस अपकमिंग Luxury Cars की कीमत 65 लाख रुपये के करीब देखने को मिल सकती है.

Luxury Cars में 2024 मर्सिडीज-बेंज E-Class में 1950 cc इंजन लगा हो सकता है. ये Luxury Cars पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में आ रही है. इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा हो सकता है. ये Luxury Cars इसी साल सितंबर महीने में लॉन्च की जायगी. इस कार की कीमत लगभग 80 लाख रुपये से हो सकती है.

Toyota Camry 2024

टोयोटा कैमरी (Toyota Camr) इस साल 2024 के आखिर में 15 दिसंबर को लॉन्च की जायगी . ये Luxury Cars 50 लाख रुपये की कीमत के साथ बाजार में एंट्री करेगी. इस Luxury Cars में 2487 cc का इंजन लगा हो सकता है. ये कार पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में आएगी. टोयोटा की इस Luxury Cars में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी लगा हो सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button