Microsoft server down: दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर हुआ डाउन, जानिए भारत में किन-किन चीजों पर पड़ा प्रभाव
Microsoft server down: सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल पर एक ही खबर छाई हुई है.
आज यानी 19 जुलाई को दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन हो गया है, जिससे सभी को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से भारत में कई सेवाओं में बाधा आ गयी है. आइये जानते है माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से भारत के किन-किन सेवाओं पर असर पड़ा है.
दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के बाद भारत में सबसे बड़ा असर अस्पतालों पर पड़ा है. प्राइवेट से लेकर सरकारी अस्पतालों में माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर में टेक्निकल दिक्कत के कारण कई सारी सुविधाएं मरीजों को नहीं दी जा पा रही है. ऐसे कई टेस्ट है जो नहीं हो पा रहा है और मरीज को मैन्युअल पर्ची देकर इलाज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ सबसे बड़ा नुकसान एयरलाइंस का हो रहा है. माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के कारण कई उड़ानों को रोक दिया गया है. क्योंकि उड़ानों के चेक-इन से लेकर टिकट बुकिंग करने तक समस्या आ रही है. इसके अलावा बैंकों में भी काफी दिक्कते देखने को मिल रही है.
इंडिगो ने बयान किया जारी
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के बाद इंडिगो ने सोशल मीडिया के माध्यम से बयान जारी किया है जिसमे लिखा, ”हमारे सिस्टम Microsoft Azure के साथ चल रही समस्या से प्रभावित हैं, इसलिए हमें कॉन्टैक्स सेंटर पर बहुत अधिक संख्या में कॉन्टैक्ट का सामना करना पड़ रहा है. कृपया हमसे तभी संपर्क करें जब आपकी यात्रा 24 घंटे के भीतर हो”
अकासा एयर ने भी ट्वीट कर बताया कि, “हमारे सेवा प्रदाता के साथ बुनियादी ढांचे के मुद्दों के कारण, बुकिंग, चेक-इन और प्रबंधन बुकिंग सेवाओं सहित हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी. वर्तमान में हम हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं और इसलिए तत्काल यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे हमारे काउंटरों पर चेक-इन करने के लिए जल्दी हवाईअड्डे पहुंचें”
इनके साथ साथ एयर इंडिया, विस्तारा, दिल्ली एयरपोर्ट, हैदराबाद एयरपोर्ट और अश्विनी वैष्णव ने भी ट्वीट कर हो रही दुविधाओं की जानकारी दी है. अभी तक माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर सही नहीं हुआ है