informative

NEET पेपर लीक मामले को लेकर आज देशभर में प्रदर्शन, राहुल गांधी ने संसद में बहस के लिए पीएम को लिखी चिट्ठी

NEET पेपर लीक मामले को लेकर आज देशभर में प्रदर्शन, राहुल गांधी ने संसद में बहस के लिए पीएम को लिखी चिट्ठी

2 जुलाई को स्टूडेंट्स यूनियन के द्वारा प्रेस क्लब में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिसमे प्रेस कॉन्फ्रेंस के पश्चात स्टूडेंट्स पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर सांसद को घेरने के लिए इकट्ठा हुए, लेकिन सांसद पहुंचते उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। तो वहीं विपक्ष नेता राहुल गांधी ने संसद में NEET पर बहस के लिए पीएम को चिट्ठी लिखी.

दरअसल NEET पेपर लीक और हाल ही में कैंसिल हुए UGC NET, NEET PG एग्जाम जैसे मुद्दे को लेकर सभी बड़े स्टूडेंट्स यूनियन अब साथ आ गए हैं. NSUI प्रेसिडेंट वरुण चौधरी ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की ” NTA के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF), AISA समेत इंडिया ब्लॉक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर हम 3 जुलाई को देश भर में प्रदर्शन करने वाले हैं ।उन्होंने कहा, ‘हम NTA द्वारा किए गए घोटालों और भ्रष्ट आचरण और NEET छात्रों के मुद्दे को संबोधित करने के लिए यहां एकजुट हुए हैं। हम चाहते हैं कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जिम्मेदारी लें और पद से हट जाएं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया गया

बता दें, NEET पेपर लीक के खिलाफ AISA और KYS स्टूडेंट्स ने कल संसद तक प्रोटेस्ट मार्च करने वाले थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अलग-अलग ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े स्टूडेंट्स पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर इकट्ठा भी हुए थे, लेकिन मार्च के शुरू होने से पहले ही 12 से ज्यादा स्टूडेंट्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद स्टूडेंट्स पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर इकट्ठा हुए, जहां से उन्होंने संसद की ओर मार्च करना शुरू किया। लगभग एक दर्ज़न छात्रो ने ऐसी कोशिश जिसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

छात्रो ने ‘इंडिया अगेंस्ट NTA’ के बैनर को लेकर जम कर किया विरोध

ये स्टूडेंट्स ‘इंडिया अगेंस्ट NTA’ के बैनर लिए एकजुट हुए और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर इकट्ठा होकर लगातार NTA के विरोध में नारे लगाने लगे. इस विरोध प्रदर्शन में NEET-UG, PG परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी और परीक्षाएं कैंसिल व लगातार पेपर लीक होने जैसा मुद्दा शामिल था। विरोध प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ‘इंडिया अगेंस्ट NTA’ बैनर के साथ बड़ी संख्या में पिछले कई दिनों से जंतर मंतर में अंसन पर बैठे हैं. स्टूडेंट्स NTA पर रोक लगाने और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं.

स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन के दौरान NEET-UG परीक्षा दोबारा करवाने और यूनिवर्सिटीज में पहले की तरह एंट्रेंस एग्जाम सिस्टम को बहाल करने की भी मांग कर रहे हैं. ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन AISA (लेफ्ट विंग से जुड़ी) , दिल्ली यूनिवर्सिटी के KYS मेंबर्स के साथ ही और भी कई स्टूडेंट्स यूनियन ने इस प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया।

राहुल गांधी ने आज संसद में बहस के लिए पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

राहुल गांधी ने 2 जुलाई को सोशल हैंडल एक्स पर लेटर ट्वीट कर 3 जुलाई को प्रधानमंत्री से संसद में NEET पर बहस करने का अनुरोध किया है।
चिट्ठी में राहुल ने लिखा, ”हमारा उद्देश्य 24 लाख NEET कैंडिडेट्स के हित में कंस्ट्रक्टिव तरीके से जुड़ना है लेकिन दोनों ही सदनों ने इस पर बहस से इनकार कर दिया है. 24 लाख कैंडिडेटस हमसे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं, हमें उन्हें जवाब देना चाहिए”।

पीएम मोदी ने क्या दिया जवाब

पीएम मोदी ने 2 जुलाई को NEET पेपर लीक मामले का संसद में जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘NEET पेपर लीक मामले पर सख्‍ती से कार्रवाई हो रही है, लगातार गिरफ्तारियां भी हो रहीं हैं” उन्होंने आगे कहा, ”केंद्र सरकार पहले ही कानून बना चुकी है। जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। NEET पर ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब कही जब वे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे”

8 जुलाई को डी.वाई. चंद्रचूड़ की बेंच करेगी सुनवाई

8 जुलाई को NEET पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस पर सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी.वाई. चंद्रचूड़ की बेंच करेगी। दरअसल, NEET पेपर लीक, परीक्षा में हुईं गड़बड़ियों और ग्रेस मार्क्स के मुद्दे पर लगाई गईं सभी याचिकाओं पर 8 जुलाई को एक साथ सुनवाई होनी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button