Buiseness

Digital Lottery: सरकार ने लॉन्च की देश की पहली डिजिटल लॉटरी, अब घर बैठे जीत सकते हैं 50 करोड़

Digital Lottery: आज के समय में हर किसी को बिना मेहनत किए कम समय में अमीर बनने का सपना होता है. इस सपने को पूरा करने के लिए लोग कई जगह तरह तरह की चीज़े अपनाते है, जिसमे एक तरीका होता ऑनलाइन बेटिंग ऐप. ऑनलाइन बेटिंग ऐप के जरिए लोग पैसे लगाते है और लाखों कमाते है. लेकिन कुछ ऑनलाइन बेटिंग ऐप ऐसे होते है जो आपको पूरी तरह से डूबा देते है. इस कार्य को देखते हुए सरकार ने देश की पहली डिजिटल लॉटरी(Digital Lottery) लॉन्च कर दी है.

दरअसल आज के युवाओं को आसानी से पैसे कमाने की चाह को देखते हुए मेघालय सरकार ने एक लॉटरी स्कीम शुरू की है. जी हां नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Konrad Sangma) ने लॉटरी के बारें में बताते हुए कहा कि लॉटरी पूरी तरह से किस्मत का खेल है. इसलिए ट्रांसपेरेंट डिजिटल विकल्प से जनता और समाज को काफी फायदा मिल सकता है. इसके लिए मंगलवार को डिजिटल लॉटरी EasyLottery.in की शुरुआत कर दी है.

प्रथम विजेता को मिलेगा 50 करोड़ की राशि

कार्यक्रम में सीएम ने बताया कि इस लॉटरी में प्रथम विजेता को 50 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी. EasyLottery.in प्लेटफार्म टिकट खरीदने से लेकर पुरस्कार बांटने तक पारदर्शिता की गारंटी दिया जाएगा.

सीएम कोनराड संगमा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज भारत युवा ऑनलाइन बेटिंग एप और अवैध बेटिंग एप में अपना कीमती समय खराब करे रहे हैं. इसके कारण उन्हें लत लग जाती है. EasyLottery.in के डिजिटल लॉटरी से एक ऐसा माहौल बनता है, जिससे आप पूरा आनंद उठा सकते हैं. इसमें करोड़ों रूपये भी कमा सकते हैं.

मेघालय सरकार ने इंडिया की पहली ऑनलाइन लॉटरी लॉन्च की

◆ विजेता को मिलेगा 50 करोड़ का प्राइज, सीएम ने की घोषणा @kumarrgaurrav @SangmaConrad | #OnlineLottery pic.twitter.com/Isl8SGBq2e— News24 (@news24tvchannel) September 10, 2024

आपको बता दें डिजिटल लॉटरी आमतौर पर 100 रूपये या उससे ज्यादा राशि में दुकान, बाजार, बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस, सेवा केंद्र में खरीदी जा सकती है. लेकिन मेघालय सरकार ने जो नई डिजिटल लॉटरी लॉन्च की है, इसके अंदर आप डिजिटल लॉटरी प्लेटफॉर्म EasyLottery.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button