29 फ़रवरी के बाद Paytm FASTag में होंगे बदलाव ,जाने क्या है RBI का फैसला …..
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm को लेकर एक बड़ा फैसला लिया. इस एक्शन के बाद Paytm Payments Bank Limited की कुछ सर्विस को रोकने को कहा है, जिसमें Paytm FASTag का नाम भी शामिल है. FASTag एक इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है.FASTag ना होने पर दोगुना टोल टैक्स तक की पेमेंट तक करना पड़ सकती है. अब सवाल आता है कि 29 फरवरी के बाद Paytm FASTag का क्या होगा?
RBI की तरफ से बुधवार को डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी Paytm की बैंकिंग ब्रांच Paytm Payment Bank Ltd पर नए कस्टमर को कनेक्ट करने पर रोक लगा दी है
Paytm Payment Bank Ltd नए कस्टमर्स शामिल करने के साथ PPBL को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी यूजर्स को कस्टमर अकाउंट, वॉलेट और Fastag में डिपॉजिट/टॉप-अप को स्वीकार नहीं किया जाएगा
RBI द्वारा Paytm की PPBL ब्रांच की सर्विस पर एक्शन लिया है, जिसके बाद मौजूदा यूजर्स 1 मार्च या उसके बाद से Paytm Wallet में रुपये जमा नहीं कर पाएंगे, ऐसे में आप Paytm Fastag का भी एक्सेस नहीं कर पाएंगे क्योंकि Paytm Fastag की पेमेंट Paytm Wallet में जमा रुपयों से होती है. Paytm से लोन आदि भी नहीं ले सकेंगे. हालांकि इस दौरान UPI Payment और अन्य ऑनलाइन पेमेंट होती रहेंगी.
ऐसे में सवाल आता है कि क्या Paytm FASTag 29 फरवरी के बाद क्या बंद हो जाएगा? RBI के दिशा-निर्देश के तहत यह क्लियर है कि उन्होंने कहा कि RBI के दिशा-निर्देश का सेविंग अकाउंट, वॉलेट और FASTags और NCMC कार्ड पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि अभी तक कंपनी ने यह नहीं बताया है कि उसका FASTag कैसे काम करेगा?