12वीं के छात्र की हत्या करने वाले आरोपियों के घर चला बुलडोजर..
छत्तीसगढ़ के भिलाई छावनी थाना क्षेत्र के तहत शारदा पारा में पिछले दिनों 12वीं के छात्र की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन इस घटना के बाद क्षेत्र में काफी आक्रोशित माहौल बन गया और स्थानीय विधायक ने आरोपियों के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाने की बात कही थी।
तो वहीं आज आरोपियों के तमाम अवैध निर्माण को बुलडोजर चला ध्वस्त किया गया है। आपको बता दें कि विधायक रिकेश सेन ने हत्या की घटना के बाद रघुनंदन वंदन कार्यक्रम के दौरान आपराधिक प्रवृत्ति वालों को सख्त चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि हत्या जैसा जघन्य कृत्य करने वाले, नशा खोरी व चाकू बाजी करने वाले यह जान लें कि अब कड़ी कार्रवाई होगी। भिलाई निगम से उक्त आरोपियों के अवैध कब्जों को चिह्नित कर उसे ढहाया जाएगा।
गौरतलब है कि 21 जनवरी को 12वीं के छात्र शिवम साव की हत्या कर दी गई थी और इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन अब लगभग 3 हफ्तों के बाद बुलडोजर एक्शन से हत्या के तीन आरोपियों के घर तोड़कर कड़ी कार्रवाई की गई। इससे पहले कैंप क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया था वहीं कुछ दिन पहले वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल आरोपियों के घर पहुंचकर बुलडोजर कार्रवाई की।
इतना ही नहीं इस मामले पर वार्ड पार्षद ने कहा कि, “वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वादा किया था कि दोषियों के घर में बुलडोजर की कार्यवाही की जाएगी। उसी के तहत निगम प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने आज बुलडोजर की कार्रवाई की लेकिन मैं विधायक से निवेदन करता हूं कि जिस छात्र की हत्या हुई, उसके घर वालों को 50 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दिया जाए।