अव्वल आने वाले छात्रों को साईकिल व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
विकास खंड चाका क्षेत्र में स्थित ज्योतिबा राव फूले पब्लिक स्कूल विद्यालय द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । विद्यालय को दिशानिर्देश दिखाने वाले बृजलाल भारतीया जी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम शुभारंंभ किया। विद्यालय मे वार्षिकोत्सव महत्वपूर्ण त्यौहार की तरह मनाया गया । विद्यालय के लिए आकर्षक का केंद्र बना रहा है। इस वर्ष वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया ।
इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से इंटरमीडिएट के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। सभी अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा विद्यालय के शिक्षक/शिक्षकाओं का आभार प्रकट किया गया । विद्यालय के छात्र छात्राओं का वार्षिकोत्सव में बहुत ही सराहनीय योगदान रहा जो कार्यक्रम बहुत ही भब्य तरीके से संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विवेक यादव एसीपी कौंधियारा विशिष्ट अतिथि रिजवान खान बीइओ एवं धारा सिंह पटेल पीडब्ल्यूडी सिविल सहायक मौजूद रहे। विद्यालय के छात्र छात्राओं के अभिभावक व क्षेत्रवासी गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम का शीर्षक रखा गया ‘भारत हमारी धरोहर- इस शीर्षक के तहत विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
वहीं विद्यालय में मौजूद अभिभावकगणों ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया गया। विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को आभार प्रकट करते हुए छात्र एवं छात्राओं के प्रदर्शन की प्रशंसा की। वार्षिकोत्सव में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अथिति विवेक यादव एसीपी कौंधियारा एवं विशिष्ट अथिति रिजवान खान बीइओ धारा सिंह पटेल पीडब्ल्यूडी सिविल सहायक द्वारा हाई स्कूल व इंटर में जो छात्र विद्यालय में अव्वल आये हैं।
उनको साइकिल व मेडल देकर सम्मानित किया गया । प्रबंधक जी के भतीजे अनिल कुमार भारतीया एलआईसी एडवाईजर द्वारा साइकिल दिया गया । कार्यक्रम के शुभ अवसर पर प्रबंधक – डॉ.नरेंद्र कुमार भारतीया उपप्रबंधक – वीरेंद्र कुमार संचालक – विनय कुमार, प्रधानाचार्य – राम आशीष विश्वकर्मा , मुकेश , धीरेंद्र , दीपक , बलराम , विजय श्याम , संतोष , कुलदीप , अरविंद , अंकित , अनिस , मुकेश , धर्मेंद्र , विपिन , मनीष , एम. एच. शेख , अरमान, दयाशंकर अध्यापिका – निशा , प्रियंका , सावित्री , पुष्पा , स्वाती , पूजा , आकांक्षा , दीपा , हिमांशी , अमीना शेख, शीला दादी इस कार्यक्रम में समस्त क्षेत्रवासी अभिभावक एवं छात्र – छात्राएँ मौजूद रहे ।
विद्यालय के प्रबंधक – डॉक्टर नरेंद्र कुमार भारतीया ने छात्र एवं छात्राओं को उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए वार्षिकोत्सव में उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किये ।