Yamuna river Pollution: यमुना नदी की गुणवत्ता लगातार खराब, प्रदूषण बढ़ने से कैंसर जैसी बड़ी बीमारी की आशंका
Yamuna river Pollution: यमुना नदी में बढ़ते प्रदूषण की वजह से पानी की गुणवत्ता लगातार ख़राब होती जा रही है. जिसके चलते लोगो को कई बिमारिओं के साथ-साथ कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का भी सामना करना पड़ सकता है. दिवाली(Diwali) के पहले ही दिल्ली की सिर्फ हवा नहीं यमुना नदी के पानी में बढ़ रहा प्रदूषण लोगो के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है. इस बात की आशंका एम्स के निवारक ऑन्कोलॉजी विभाग की सहायक प्रोफेसर पल्लवी शुक्ला(Pallavi Shukla) ने जताया है. उन्होंने कहा कि यमुना नदी में बढ़ता प्रदूषण कुछ दिनों में लोगो के लिए कैंसर(cancer) का कारण बन सकता है.
यमुना नदी का पानी इस वक्त लोगो के लिए किसी जहर से कम नहीं, पानी में बढ़ता प्रदूषण लोगो के लिए कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को न्यौता देने जैसा है। पिछले 30 सालों से चल रहे अध्ययन में काफी चिंता जनक बात देखने को मिली है. उसमे ये बात सामने आयी है, की ज्यादा समय तक यमुना नदी के पानी का उपोग करना या उसके संपर्क में रहना कई तरह के कैंसर का कारण बन सकता है, जिसमे ब्लड कैंसर, ब्लैडर का कैंसर, रेक्टल कैंसर, जीआई कैंसर आदि जैसे कैंसर शामिल है.
विशेषज्ञों की माने तो यमुना के साथ हिंडन नदी लगातार ख़राब हो रही है. जिसमे सुधार लाना बहुत ही जरुरी हो गया है, नदी के पानी में औद्योगिक कचरे के अलावा, कीटनाशक, फर्टिलाइजर, सीवरेज सिस्टम का गंदा पानी होने की आशंका है. जो नदी के पानी में कार्सिनोजेन को बढ़ाता है. ये एक ऐसा पदार्थ, या एजेंट है जो कैंसर पैदा करने में सक्षम होता है.
नदी में फैल रहे प्रदूषण का कारण
पानी पर अध्ययन कर रहे डॉक्टरों ने बताया, की इसका कारण नदी के आस-पास बनी फ़ैक्टरिओं और मिले है. जिससे निकल रहे कचरे और घातक रसायन नदी में आते है. इसके अलावा फसलों के उत्पादन के दौरान इस्तेमाल होने वाले रसायन भी यमुना के पानी को प्रदूषित कर रहे हैं.