Technology

आपके Social media और फोन कॉल की मॉनिटरिंग पर है किस की नजर ? PIB ने किया खुलासा

Social media: आपके WhatsApp और अन्य मैसेजिंग ऐप पर एक मैसेज शेयर किया जा रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा अब ‘नए संचार नियम’ के तहत आपके Social media और फोन कॉल पर निगरानी रखी जाएगी. PIB Fact Check की तरफ से इस मैसेज के सच का खुलासा किया गया है. साथ ही इस तरह के फेक मैसेज से दूर रहने की सलहा दी है.

दरअसल भारत में Jio, Airtel, Vi, BSNL समेत कई टेलीकॉम कंपनियां मौजूद हैं. इसके अलावा कई Social media ऐप भी हैं, जिनकी मदद से यूजर्स असानी से एक दूसरे से कनेक्ट हो सकते हैं. इन Social media प्लेटफॉर्म पर कई जरूरी सूचनाएं और कुछ फेक भी होती हैं. ऐसा ही एक मैसेज आजकल बहुत ज्यादा सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा अब ‘नए संचार नियम’ के तहत आपके Social media और फोन कॉल की निगरानी रखी जाएगी.

इस सर्कुलेट को लेकर Press Information Bureau (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया है.PIB Fact Check ने पोस्ट के जरिए यह बताया है कि जो वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा अब ‘नए संचार नियम’ के तहत आपके Social media और फोन कॉल की निगरानी रखी जाएगी. असल में यह फेक है.

ऐसे मैसेज को किसी को भी फॉरवर्ड ना करें

दरअसल PIB Fact Check ने यह बताया है कि यह दावा दरअसल एक दम फर्जी है. भारत सरकार के द्वारा ऐसा कोई भी नियम लागू नहीं किया गया है. साथ ही PIB ने कहा है कि ऐसी किसी भी फर्जी सूचना को किसी को फॉरवर्ड ना करें.

फेक मैसेज

आज के दौर में Social media और मैसेजिंग ऐप पर ढेरों मैसेज और वीडियो ऐसे होते हैं, जो कि पूरी तरह से फेक इंफोर्मेशन देते हैं. ऐसे पोस्ट, वीडियो आदि से आपको बचना चाहिए. बता दे की इस तरह के मेसेज कई लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते है.

PIB की सलाह

PIB Fact Check ने जानकारी दी है कि ऐसे किसी भी फेक मैसेज के झांसे में ना आएं. पहले ऐसे मैसेज के पीछे का पूरा सच जानें ले. इसके लिए आप गूगल सहारा ले सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button