भारत से कहां गयीं Sheikh Hasina, क्या बांग्लादेश में फिर लड़ेंगी चुनाव ?
Sheikh Hasina ने बहन रिहाना के साथ बुधवार को गाजियाबाद(Ghaziabad) के हिंडन एयरबेस (Hindon Airbase) के शॉपिंग कांप्लेक्स से जरूरत का सामान और कपड़े खरीदे. खबरों के अनुसार उन्होंने लगभग 30 हजार भारतीय रुपये में खरीदारी की है. जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश (Bangladesh) की सेना ने Sheikh Hasina को इस्तीफा देने के लिए सिर्फ 45 मिनट का समय दिया जिसके बाद Sheikh Hasina ने जल्दबाजी में राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन(Mohammad Shahabuddin) को अपना इस्तीफा सौंपा.
गाजियाबाद से खरीदने पड़े कपड़े
Sheikh Hasina को अपनी बहन रिहाना के साथ बुधवार को Ghaziabad के हिंडन एयरबेस के शॉपिंग कांप्लेक्स से ही जरूरत का सामान और कपड़े की खरीदारी करनी पड़ी. खबरों के अनुसार उन्होंने करीब 30 हजार भारतीय रुपये से खरीदारी की. sheikh hasina द्वारा खरीदारी करने के बारे में एयरफोर्स स्टेशन के जनसंपर्क अधिकारी को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी कुछ भी बताने से मना कर दिया। वहीं,हिंडन एयरबेस के शॉपिंग कांप्लेक्स के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजामकिये गए थे.
Sheikh Hasina की सुरक्षा में कमांडो
बता दें कि Sheikh Hasina की सुरक्षा में गरुण कमांडो को भी तैनात किया गया था.साथ ही Sheikh Hasina की सुरक्षा में यातायात पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया था. दरअसल sheikh hasina अपनी बहन रेहाना के साथ बांग्लादेश से सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे हिंडन एयरबेस पहुंची थीं. और यहाँ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने उनसे हिंडन एयरबेस पर मुलाकात की.
किस देश में जा सकती हैं Sheikh Hasina
जानकारी के मुताबिक sheikh hasina ने भारत को अपने संभावित फैसलों के बारे में बता ही दिया है. और साथ भी अब यह भी सामने आया है कि Sheikh Hasina के परिवार के सदस्य फिनलैंड में भी उपस्थित हैं, इसीलिए उन्होंने उत्तरी यूरोपीय देश के लिए रवाना होने पर भी विचार किया है.
क्या Sheikh Hasina फिर से उतरेगी चुनाव में ?
Bangladesh में अंतरिम सरकार के गठन के बाद अब उनके बेटे की ओर से दावा किया जा रहा है. कि पूर्व प्रधानमंत्री sheikh hasina दोबारा से होने वाले चुनाव के लिए अपने ही देश लौटेंगी. हालांकि अभी यह खबर नहीं मिली है, कि sheikh hasina दोबारा चुनाव लड़ेंगी या नहीं.