Weather Updates: इन राज्यों को मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत, अगले 4 दिन तक उत्तराखंड में बरसेंगे बादल, जाने मौसम का पूरा हाल
Weather Updates: देश के ज्यादातर इलाकों में इस समय मॉनसून अलर्ट मोड पर है. जहां एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बारिश की वजह से भूस्खलन जैसी समस्याएं हो रही है, वहीं दूसरी तरफ बहुत से राज्य ऐसे हैं जहां लोग बारिश की वजह से काफी परेशान हैं. राजस्थान, मध्यप्रदेश में भी भारी बारिश का दौर चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के कुछ इलाकों में कल हल्की बारिश देखने को मिली है. वहीं आज दिल्ली NCR में बादल के साथ तेज वर्षा होने का अनुमान है. इसके अलावा कल से लेकर आने वाले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
झारखंड, बिहार और झारखंड से सटे दक्षिण बंगाल के कुछ इलाकों में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. इसके साथ ही बिहार के भागलपुर किशनगंज में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, गोपालगंज, पटना, सिवान, नालंदा, शिवहर, वौशाली, मधुबनी, सीतापुर में तेज हवाओं के साथ मध्यम स्तर की वर्षा (Weather Updates) होने की उम्मीद है.
चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में होगी तीन दिन बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 5 से 6 अगस्त 2024 तक सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. 7 से 9 अगस्त 2024 के बीच अरुणाचल प्रदेश में हल्की वर्षा (Weather Updates) होने की उम्मीद है. चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब की बात करें तो आने वाले तीन दिन में यहां तेज बारिश की संभावना है.
अगले 4 दिन तक बरसेंगे उत्तराखंड में बादल
बारिश की वजह से महाराष्ट्र के पुणे में हालत बहुत ही ज्यादा खराब हैं. दरअसल, भारी बारिश होने के बाद पूरे पुणे जिले के लिए मौसम विभाग (Weather Updates) ने रेड अलर्ट जारी किया था. और महाराष्ट्र में भारी बारिश की आज संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं अगले 4 दिन उत्तराखंड के कुछ इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है.