Vicky-Vidya video overshadows Jigra: आलिया की ‘जिगरा’ मूवी पर भारी पड़ा ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, राज शांडिल्य ने की बम्पर कमाई
Vicky-Vidya video overshadows Jigra: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘जिगरा’ और राजकुमार राव-त्रिप्ति डिमरी (Rajkummar Rao & Tripti Dimri) की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ‘ का पहले वीकेंड का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसमे उन्होंने अपने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया.
अब आइए उनके तीसरे दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं:
आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा में है. वहीं, राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ‘स्त्री 2’ के बाद राजकुमार की नई फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन (Vicky-Vidya video overshadows Jigra) करती नजर आ रही है. ‘जिगरा’ ने दो दिन में 11 करोड़ की कमाई की, वहीं ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने दो दिन में 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर धमाल मचा दिया है. इस बीच, दोनों फिल्मों की फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ गई है.
जिगरा वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-
वेदांग रैना और आलिया भट्ट ‘जिगरा’ का निर्देशन वसन बाला ने किया है. ‘जिगरा’ ने पहले दिन 4.55 करोड़ और दूसरे दिन 6.55 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस बीच आलिया की फिल्म के तीसरे दिन की कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है. आपको बता दें, आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ फिल्म (Vicky-Vidya video overshadows Jigra) ने पहले दिन के मुताबिक तीसरे दिन 5.65 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 16.75 करोड़ की कमाई की.
वहीं राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ अपनी मनोरंजक कहानी की वजह से चर्चा में है. इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड़ और दूसरे दिन 6.9 करोड़ की कमाई की. ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने तीसरे दिन 6.25 करोड़ का कलेक्शन (Vicky-Vidya video overshadows Jigra) किया है. जिसमे ये कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 18.65 करोड़ की कमाई की. आपको बता दें कि फिल्म के लेखक और निर्देशक राज शांडिल्य हैं.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो दिन 3 हिंदी सिनेमाघरों में अधिभोग–
सुबह के शो: 9.02%
दोपहर के शो: 25.73%
शाम के शो: 28.49%
रात के शो: 21.07%
जिगर डे 3 हिंदी सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी
सुबह के शो: 13.34%
दोपहर के शो: 31.28%
शाम के शो: 35.43%
रात के शो: 26.22%