Crime

UPSC Aspirants Death: दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत पर स्वाति मालीवाल का आरोप, कहा आपदा नहीं, बल्कि हत्या है

UPSC Aspirants Death: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे ने सभी चौका दिया हैं. इस हादसे में तीन लोगो की जान चली गयी. यह हादसा पुरे देश के लिए एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है. इस मुद्दे पर मानसून सत्र में भी बात चल रही है. तो वहीं अब इस घटना पर सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने बात की है.

दरअसल दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक लोकप्रिय कोचिंग सेंटर (IAS Coaching Center) के बेसमेंट में बारिश और तूफान के कारण पानी भर गया जिसके कारण तीन आईएएस छात्रों की मौके पर मौत हो गयी जिसमे एक पुरुष और दो महिलाएं हैं. उस दौरान कई लोग काफी घंटो से वहां फसे हुए थे. इस हादसा को स्वाति मालीवाल ने हत्या बताया है. जी हां स्वाति मालीवाल ने PTI से बात करते हुए कहा है कि इस मुद्दे को वह संसद में उठाएंगी.

आपदा नहीं, बल्कि हत्या है: स्वाति मालीवाल

मीडिया से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि ”यह घटना ‘आपदा नहीं, बल्कि हत्या है.’ इस मामले में FIR दर्ज होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि छात्र बड़ी मुश्किलों और बड़े सपनों के साथ देश भर से दिल्ली आते हैं और दुर्भाग्य से इस तरह मर जाते हैं, उनका ध्यान सभी को होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि सरकार को इस हादसे का शिकार हुए उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि देनी चाहिए.

साथ ही उन्होंने नेताओं को माफ़ी मांगने की बात कही हैं उन्होंने कहा, ‘मानसून मौज-मस्ती के लिए होता है’ ये कहने वाले राजनीतिक नेताओं को माफी मांगी चाहिए. दिल्ली इस तरह से काम नहीं कर सकती, यह राष्ट्रीय राजधानी है. उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे को संसद में उठाउंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button