Budget

Union budget 2024: युवाओं के लिए गोल्डन ऑफर,1 करोड़ युवाओं को मिलेगा अब हर महीने 5000 भत्ता

बजट 2024 (Union budget 2024) में निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि देश की बड़ी बड़ी कंपनियों में युवाओं को ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी, जिसके लिए हर माह युवाओं को 5000 रुपये मासिक भत्ता दिया जायेगा.जॉब के अवसर बढ़ाने के लिए युवाओं की स्किल्स को अपग्रेड किया जाएगा. निर्मला सीतारमण ने शिक्षा, रोजगार और कौशल जैसे कई मुद्दों पर 1.48 लाख करोड़ का आवंटित किया

निर्मला सीतारमण भारत की वित्तमंत्री आज मोदी सरकार के कार्यकाल का तीसरा बजट ( Union budget ) पेश कर रही हैं, बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया हैं. इस बजट की कुल 9 प्राथमिकता है जिसमे युवाओं, महिलाओं, किसान व एग्रीकल्चर सहित कई मुद्दों पर ध्यान दिया गया है. इसी बीच निर्मला सीतारमण ने 1 करोड़ युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी दी है.

उन्होंने कहा की देश के बड़ी बड़ी कंपनियों में युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके लिए हर महीने इन युवाओं 5000 रुपये मासिक भत्ता दिया जायेगा और इतना ही नहीं यह मासिक भत्ता प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 12 महीने के लिए होगा और युवा 12 महीने तक इन कंपनियों में इंटर्नशिप कर सकते हैं. यद्यपि देश में मौजूदा बड़ी बड़ी कंपनियों लगभग 5 साल में देश के 1 करोड़ युवा को ट्रेनिंग देनी ही होगी.

इंटेर्नीशिप पूरी होते ही 6 हज़ार रुपए मिलेंगे (Union budget)

सरकार की इस योजना (Union budget) के तहत इंटर्नशिप पूरी करते ही युवाओं को 6 हज़ार रुपए दिया जाएगा. इस योजना से पुरे 1 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button