State
Uboveja Lokayukta Oath: राज्यपाल श्री डेका ने सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति उबोवेजा को लोकायुक्त की शपथ दिलाई
Uboveja Lokayukta Oath: आज छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त पद की राज्यपाल श्री रमेेन डेका ने न्यायमूर्ति श्री इंदर सिंह उबोवेजा को राजभवन में शपथ दिलाई है. ईश्वर के नाम पर न्यायमूर्ति श्री इंदर सिंह उबोवेजा ने ये शपथ ली है. शपथ की इस प्रक्रिया को अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले ने पूरा करवाया. शपथ के बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और राज्यपाल श्री डेका ने फूलों का गुलदस्ता देकर श्री उबोवेजा का स्वागत किया.
इस अवसर पर ये थे मौजूद
आपको बतादें कि इस मौके (Uboveja Lokayukta Oath) पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सहित सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, अन्य जनप्रतिनिधिगण, पूर्व सांसद श्री सुनील सोनी, पूर्व प्रमुख लोकायुक्त श्री टी.पी. शर्मा, पूर्व सूचना आयुक्त श्री मोहन राव पवार, राज्य सूचना आयुक्त श्री एन.के. शुक्ला, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.
इसके अलावा दयानंद, राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार, संयुक्त सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम और राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी व श्री उबोवेजा के परिजन मौजूद थे.