Filmi

आखिरी Weekend Ka Vaar में घर का दो सदस्य होगा बाहर, जानिए दोनों सदस्यों के नाम

Weekend Ka Vaar: बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बीते रात यानी शुक्रवार को अनिल कपूर का वीकेंड का वॉर(Weekend Ka Vaar) हुआ जिसमे सभी घरवालों को उनकी असलियत दिखाई गयी. साथ ही ये भी बताया गया नॉमिनेट सदस्य विशाल पांडे(Vishal Pandey), लवकेश कटारिया(Lavkesh Kataria) और शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) में से किसी एक को आज यानी शनिवार की रात घर से बेघर कर दिया जाएगा. हालांकि द खबरी ने बता दिया है कि आज की शाम घर से बेघर कौन सा सदस्य होगा.

दरअसल शुक्रवार की रात अनिल कपूर ने घर के सभी सदस्यों को कुछ गेम खिलाया जिसमे सभी सदस्यों का असली चेहरा सामने आते हुए दिखाई दिया. अनिल कपूर ने सना मकबूल (Sana Maqbool) को टारगेट किया और कहा, आप सभी घरवालों से अलग है आपकी सोच अलग है लेकिन सही नहीं, आपके अंदर लालच है जो कि आपको आगे चल कर काफी दिक्कत देने वाला है. इस बात पर सना मकबूल ने कहा, सर मैं ऐसी ही हूँ किसी के लिए बदल नहीं सकती. तो वहीं अनिल कपूर ने रणवीर शौरी के मजे लिए उन्हें मटन चिकन भी भेजा.

आपको बता दें बिग बॉस ओटीटी 3 का आज आखिरी वीकेंड का वार है आज शनिवार की रात सभी घरवालों के लिए शॉकिंग होने वाला है. आज घर से एक नहीं दो सदस्य बेघर हो सकते है. जिसमे पहला नाम है शिवानी कुमारी और दूसरा विशाल पांडे.

View this post on Instagram

A post shared by The Khabri🔄 (@realthekhabri)

द खबरी के रिपोर्ट के मुताबिक आज शिवानी कुमारी घर से बेघर हो जाएगीं. तो वहीं, बिग बॉस तक के रिपोर्ट के मुताबिक शिवानी के बेघर होने के बाद विशाल पांडे भी घर से बाहर से हो जाएंगे.

सोशल मीडिया की बात करें तो बता दें, विशाल पांडे की बहार होने का पोस्टर पहले से ही वाय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button