Social media policy: नई पॉलिसी को लेकर भड़के AIMIM अध्यक्ष, बोले -बाबा की झूठी तारीफ करने वालों को मिलेगा 8 लाख रूपये
Social media policy: उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया को लेकर नई पॉलिसी जारी होने के बाद राज्य सरकार योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) घिरते हुए नज़र आ रहे हैं. जैसे ही सीएम योगी ने नई सोशल मीडिया पॉलिसी( Social media policy) को मंजूरी दी वैसे ही AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सीएम योगी को घेरना शुरू कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही एक बयान जारी किया है. जिसमे उन्होंने सीएम योगी को बोला नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए योगी सरकार यह नीति लेकर आई है.
दरअसल बीते दिन सीएम योगी ने नई सोशल मीडिया पॉलिसी जारी की है. इसको लेकर सरकार का कहना है कि अगर कोई आपत्तिजनक और राष्ट्र विरोधी पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा. अगर उत्तर प्रदेश में कोई भी शख्स राष्ट्र विरोधी कंटेंट डाला तो नई सोशल मीडिया पॉलिसी के तहत उसे 3 साल की सजा से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है.
इस पॉलिसी को लेकर अब AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई स्कीम चलाई है. स्कीम के तहत सोशल मीडिया पर बाबा की झूठी तारीफ करने से कोई आठ लाख रुपये तक कमा सकता है.”
अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए @myogiadityanath ने एक नई स्कीम चलाई है। स्कीम के तहत सोशल मीडिया पर बाबा की झूठी तारीफ़ करने से कोई 8 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
अगर आपने बाबा या उनकी पार्टी का क़ानूनी विरोध भी किया तो आपको राष्ट्र विरोधी घोषित कर जेल भेजा जाएगा।
आपके टैक्स…— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 28, 2024
उन्होंने आगे ये भी कहा कि, “अगर आपने बाबा या उनकी पार्टी का क़ानूनी विरोध भी किया तो आपको राष्ट्र विरोधी घोषित कर जेल भेजा जाएगा. आपके टैक्स के पैसों से अब IT Cell वालों का घर चलेगा.”
आपको बता दें नई सोशल मीडिया पॉलिसी में एक खास चीज़ और है. अगर इस पॉलिसी के तहत सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का कोई प्रचार करता है तो उसे आठ लाख रुपये तक का विज्ञापन भी दिया जाएगा.