Sports

Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने आखिर क्यों लिया क्रिकेट से संन्यास, जानिए वजह

Shikhar Dhawan Retirement: क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन(Shikhar Dhawan) ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जी हाँ शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस बात की जानकारी खुद शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से दी है.

दरअसल भारतीय बल्लेबाज ने सोशल मीडिया के जरिये एक वीडियो शेयर की है जिसमे उन्होंने बताया, नमस्कार सभी को, आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं. जहां से पीछे देखने पर केवल यादें ही नजर आती हैं, और आगे देखने पर पूरी दुन‍िया.मेरी हमेशा से एक ही मंज‍िल थी, इंड‍िया के ल‍िए खेलना. वो हुआ भी, इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं, सबसे पहले मेरी फैम‍िली, मेरे बचपन के कोच तारक स‍िन्हा जी. मदन शर्मा जी, ज‍िनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी.

As I close this chapter of my cricketing journey, I carry with me countless memories and gratitude. Thank you for the love and support! Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/QKxRH55Lgx— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 24, 2024

इसके अलावा शिखर धवन ने अपनी और भी ज्यादा फीलिंग इस 1 मिनट 57 सेकंड के इस वीडियो में साझा की है. आपको बता दें, एक समय था जब रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को दुनिया की बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी में गिना जाता था. इस जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी की याद दिलाई और उनके कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े.

आखिर शिखर धवन ने क्यों लिया संन्यास (Shikhar Dhawan Retirement)

ख़बरों के मुताबिक शिखर धवन अपनी ख़राब प्रदर्शन और निरंतरता न रख पाने के कारण टीम से बाहर हो गए थे. उसके बाद एक से बढ़कर एक खिलाडी आई अपनी प्रदर्शन से लोगो का दिल जीत लिया जिसके शुभमन गिल का भी नाम शामिल है.इस वजह से शिखर धवन को दुबारा अपना ख़राब प्रदर्शन को सही करने का मौका नहीं मिला.

अगर शिखर धवन के करियर पर नज़र डालें तो वह 2010 में भारत के लिए अपना डेब्यू मैच खेले थे जो की वनडे था. 2013 में उन्होंने टेस्ट मैच में डेब्यू किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोका. शिखर धवन ने भारत के लिए अब तक कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 40.61 की औसत से 2315 रन बनाये. टेस्ट में उनके नाम सात शतक और पांच अर्धशतक हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button