InternationalCrime

Seattle Firing Case: गोलीबारी से अमेरिका के सिएटल में फैली दहशत, पुलिस को हुए 5 शव बरामद; हिरासत में है आरोपी

Seattle Firing Case: जैसा की सब जानते है कि गोलीबारी की घटनाएं अमेरिका (America) में बहुत ही आम हैं क्यूंकि यहां पर लगभग हर दूसरे दिन गोलीबारी की खबरें सामने आती ही रहती हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पिछले 50 वर्षों में 15 लाख से भी अधिक अमेरिकी लोगों की जान केवल गोलीबारी के कारण ही हुई है. इसी प्रकार ऐसी ही दिल दहला देने वाली एक घटना अमेरिका के सिएटल शहर से इस समय सामने आ रही है जहां सिएटल शहर के दक्षिण-पूर्व में मौजूद एक मकान के अंदर गोलीबारी हुई और इस गोलीबारी के चलते पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले में एक किशोर को फिलहाल हिरासत में लिया गया है.

मकान के अंदर 5 लोगों के शव

पत्रकारों को किंग काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता माइक मेलिस ने बताया कि सुबह लगभग 5 बजे लोगों ने पुलिस को फोन किया और वाशिंगटन राज्य के फॉल सिटी में गोली (Seattle Firing Case) चलने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत एक किशोर को हिरासत में ले लिया, इसके अलौका गोलीबारी में घायल हुए बाकि किशोर को सिएटल के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस को मकान के अंदर जाने पर 5 लोगों के शव बरामद हुए जिनमें 2 वयस्क थे और 3 किशोर थे. फिलहाल किसी के नाम का खुलासा अब तक नहीं हुआ है.

माइक मेलिस ने इस मामले में कहा कि, प्रतीत होता है कि एक ही परिवार के सदस्य इस गोलीबारी (Seattle Firing Case) में शामिल थे. उन्होंने आगे कहा कि समुदाय को इस घटना से किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘किसी और को मामले में गिरफ्तार करने की कोई वजह नजर नहीं आ रही है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button