Satish Chandra Dubey attacks on Tejashwi Yadav: चंद्र दुबे ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, जानिए क्या बोले केंद्रीय मंत्री
Satish Chandra Dubey attacks on Tejashwi Yadav: राज्य बिहार में राजनीति काफी तेज चल रही है. इसकी वजह से राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप के ऊपर आरोप और हमला करती हुई दिख रहीं हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ( Satish Chandra Dubey attacks on Tejashwi Yadav) ने भी हमलों के जवाब देते हुए लालू यादव (Lalu Yadav) पर निशाना साधा है.
बता दें कि राज्य बिहार प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार पर खूब निशाना साध रहे हैं. वो आपराधिक घटनाओं के ऊपर बोलते हुए नीतीश सरकार को आढ़े हाथों ले रहे हैं. इसी के साथ वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट भी डाल रहे हैं जिसमें वो सभी आपराधिक केसों की बुलेटिन लिखी है.
तो वहीं अगर बात करें सतीश चंद्र दुबे की तो उन्होंने ने भी इस पर शनिवार के दिन अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा(Satish Chandra Dubey attacks on Tejashwi Yadav) कि, अपराध की बात करें तो जहां तक वो इसके बारे में बोल रहे हैं तो बिहार की जनता नें उन्हें 1990 से 2005 तक पूरा समय दिया था.
उस वक्त तो बस की बस पूरी ही किडनैप हो जाती थी. इसी के साथ ये सब प्लान वे में हुआ करता था. उन्होंने कहा कि प्लान वे में पूरा ही माफिया गिरी का माहौल था और माफिया गिरी ही हुआ करती थी. उस समय उन्हें जरूरत थी कि पहले उन्हें अपने गिरेवान में झांककर देखना चाहिए .
लालू यादव ने निशाना साधकर ये बोला
सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि ऐसी पार्टी जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष का हमेशा जेल में जाना आना होता हो और उसका जेल में बोल-बाला हो और चारा घोटाला को लेकर जेल जाता हो. उस व्यक्ति को किसी से भी प्रश्न्न करने का या पूछनें का सवाल ही नहीं बनता कि वह इंसान किसी और से कोई सवाल कर सके. इसी के साथ उन्होंने उनकी पार्टी आरजेडी छोड़ने से श्याम रजक के निकल जाने पर कहा कि, अभी आगे समय आएगा उस वक्त इनकी पार्टी में सिर्फ परिवारवाद ही रह जाएगा जिसमें सिर्फ बहन, भाई, मां और बाप ही दिखेंगे.
कोलकाता रेप कांड को लेकर दिया बड़ा बयान
कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और उसके बाद उसकी हत्या करने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी आने वाले समय में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार के लिए एक लेटर लिख रहीं हैं. इसी के ऊपर केंद्रीय मंत्री उनपर धावा बालते हुए कहते हैं कि जो भी वह कर रहीं हैं वह सिर्फ जनता को दिखाने के लिए है लिखने से कुछ नहीं होगा. रियलिटी तो यह है कि वहां पर एक जंगलराज चल रहा है.
वहां पर बेलगाम अपराधी घूम रहे है जो अपनी मन मर्जी से कुछ भी बिना सोचे- समझे कर रहे हैं और आज ये समय आ गया है कि वहां पर सीबीआई जांच कर रही है. आखिर ऐसा हुआ ही क्यो? इसका अर्थ ये है कि वह उस मामले के ऊपर पर्दा डालकर दवाना चाहती थी.