Sanjay Dutt got Married: एक्टर संजय दत्त ने अपने पत्नी के साथ फिर से की शादी, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल
Sanjay Dutt got Married: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त(Sanjay Dutt) हिंदी सिनेमा में ही नहीं, बल्कि साउथ फिल्मों में भी अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने में जुटे हुए हैं. बीते सालों में वह लियो से लेकर केजीएफ चैप्टर 2(kgf chapter 2) जैसी कई सुपरहिट साउथ फिल्मों में नजर आ चुकें हैं. संजय दत्त अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं, पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं.
एक्टर के अफेयर्स की बात हो या फिर तीन-तीन शादियों की, उनकी लव लाइफ से जुड़ी बातें किसी से भी छिपी नहीं हैं. एक्टर संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. इन दिनों एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में तीन शादी कर चुके संजय दत्त चौथी बार फेरे लेते हुए नज़र आ रहे हैं.
संजय दत्त ने पत्नी के साथ की पूजा
वायरल वीडियो में संजय दत्त के साथ उनकी पत्नी मान्यता दत्त(Manyata Dutt) नज़र आ रही हैं. जिसमें दोनों को दूसरी बार साथ में सात फेरे लेते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर एक्टर संजय दत्त का जो वीडियो सामने आया है. उसमें बॉलीवुड के इस क्यूट कपल को अपने घर की बालकनी में रखे हवन कुंड के इर्द-गिर्द फेरे लेते देखा जा सकता है.
इस वीडियो में संजय दत्त ने जहां भगवा रंग का कुर्ता और दुपट्टा पहना है तो वहीं मान्यता सफेद रंग के सूट में नज़र आ रहीं हैं. दरअसल, एक्टर संजय दत्त के घर में पिछले कुछ समय से रेनोवेशन का काम चल रहा था जो हाल ही में पूरा हुआ है. घर का काम पूरा होने और नवरात्रि के शुभ अवसर पर संजय दत्त ने अपने घर में पूजा का आयोजन किया था. इस पूजा के दारौन ही संजय दत्त और मान्यता दत्त ने फिर से सात फेरे लिए है. दोनों का अग्नि कुंड के पास फेरे लेना इसी पूजा का एक हिस्सा था.
संजय दत्त कर चुके हैं तीन शादियां
एक्टर संजय दत्त की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की भी काफी चर्चा होती है. अपने चार दशक के करियर में संजय दत्त अब तक 135 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकें हैं. 65 साल के संजय दत्त ने तीन शादियां की हैं. उन्होंने 1987 में ऋचा शर्मा से पहली शादी की थी. लेकिन, 1996 में ब्रेन ट्यूमर के चलते उनकी पहली पत्नी ऋचा की मौत हो गई. इसके बाद एक्टर रिया पिल्लई से शादी की, लेकिन ये शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई. इसके बाद संजय दत्त ने मान्यता से तीसरी शादी की.