State
Registration Camp Organization: 11 सितंबर से सुरक्षाकर्मी के लिए होगा पंजीयन शिविर का आयोजन
Registration Camp Organization: 10वीं पास और बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा एसआईएस ग्रुप से रजिस्ट्रेशन कैम्प लगाने की अनुमति मांगी गयी है. आपको बतादें कि ये कैम्प शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जायेंगे, जहां पर सुरक्षा गार्ड के रूप में युवकों को स्थायी रोजगार देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.
संबंधित थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक ने कैम्प आयोजित करने व आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं.
रजिस्ट्रेशन कैम्प की तारीखें एवं स्थान देखें:
कोण्डागांव थाना परिसर: 11 सितंबर और 2 दिसंबर
फरसगांव थाना परिसर: 12 सितंबर और 3 दिसंबर
केशकाल थाना परिसर: 13 सितंबर और 4 दिसंबर
माकड़ी थाना परिसर: 14 सितंबर और 5 दिसंबर
अनंतपुर थाना परिसर: 16 सितंबर और 6 दिसंबर
आव्यशक दस्तावेज: आधार कार्ड (मूल और छायाप्रति), शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साइज फोटो.
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि शिक्षित बेरोजगार युवकों को संबंधित थाना क्षेत्र में इस कैम्प (Registration Camp Organization) के बारे में सूचित किया जाए, साथ ही ज्यादा से ज्यादा इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाए.