Politics

Rahul Gandhi आज पीड़ितों से मिलने हाथरस पहुंचे, कहा ‘अब से आप हमारा परिवार हैं, इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे’

Rahul Gandhi आज पीड़ितों से मिलने हाथरस पहुंचे, कहा 'अब से आप हमारा परिवार हैं, इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे'

नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने 5 जुलाई यानि की आज सुबह हाथरस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की है. परिवार वाले उनके गले से लिपटकर रोए. हादसे में मां को खोने वाली एक बच्ची फुट– फुट कर रो पड़ी. Rahul Gandhi ने उसे संभाला और गले लगाया और कहा- बिल्कुल टेंशन न लो, हम आपके साथ हैं. आप सभी मेरा परिवार हैं और हमेशा रहेंगे, हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे.

इस दौरान Rahul Gandhi फर्श पर बैठकर पीड़ित परिवार से बातचीत करने लगे. उन्होंने कहा की पीड़ित परिवार काफी दुख में हैं, आश्र्चयजनक है. पीड़ितों का कहना है कि ”प्रशासन की लापरवाही से हादसा हुआ है.”

आपको बतादें कि Rahul Gandhi शुक्रवार सुबह 5.40 बजे दिल्ली से रवाना हुए. बाई रोड सुबह 7 बजे अलीगढ़ के पिलखना गांव में पहुंच गए. हादसे के दौरान यहां की मंजू देवी और उनके बेटे की मौत हुई थी. Rahul Gandhi ने उनके परिवार से हादसे की सम्पूर्ण जानकारी ली.

Rahul Gandhi ने कहा ये प्रशासन की लापरवाही का नतीजा था

हाथरस हादसे के बाद 3 जुलाई को सीएम योगी ने भी हाथरस का दौरा किया था. वे अस्पताल जाकर पीड़ित और उनके परिवार वालो से भी मिले थे. इधर, हादसे की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की पहली बैठक गुरुवार शाम सीतापुर जिले के नैमिषारण्य में हुई थी. आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज बृजेश श्रीवास्तव ने कहा की ”बहुत जल्द आयोग की टीम हाथरस जाएगी और सबूत इकट्ठा कर के लाएगी ”.

पुलिस ने हाथरस हादसे को लेकर जांच तेज कर दी है. आईजी शलभ माथुर ने बताया कि भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के 6 सेवादारों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी आयोजन समिति के सदस्य ही थे. इनमें 2 महिलाएं भी शामिल थी. फरार मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है जो उनको ढूंढ कर लाएगा उसको एक लाख का इनाम दिया जायेगा.

गुरुवार शाम को भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के वकील एपी सिंह भी घायलों से मिलने अलीगढ़ पहुंचे और उन्होंने कहा की भोले बाबा फरार नहीं हैं बल्कि वह यूपी में ही है, जब जांच टीम उन्हें बुलाएगी वे खुद आ जाएंगे.

Rahul Gandhi ने पीड़ितों से की मुलाकात

सबसे पहले Rahul Gandhi अलीगढ पहुँचे और जमीन पर बैठ कर बात चीत की उसके बाद Rahul Gandhi उनसे मिलने के पश्चात कहा की ये दुख की बात है. बहुत परिवारों को नुकसान हुआ इसमे .काफी लोगों की मृत्यु भी हुई है. प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई हैं. मुआवज़ा सही मिलना चाहिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से नर्म निवेदन करते हुए कहा कि दिल खोलकर मुआवजा दें. मुआवजा जल्द से जल्द देना चाहिए. परिवार वालों से मेरी बातचीत हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button