PM Modi Vadhavan Port Foundation: महाराष्ट्र में आज PM मोदी वाधवन पोर्ट का करेंगे शिलान्यास, 12 लाख लोगों को रोजगार
PM Modi Vadhavan Port Foundation: आज यानि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) महाराष्ट्र के पालघर में करीब 76,000 करोड़ रुपये की लागत वाली वधावन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला रखने वाले हैं. करीब 1,560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का वह भी शिलान्यास एवं उद्घाटन करने वाले हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इस बात की जानकारी एक बयान में दी है.
लोगों को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में करेंगे संबोधित
आपको बतादें कि पीएमओ के मुताबिक, मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 को संबोधित करने वाले हैं. इसके बाद लगभग 1:30 बजे वह पालघर के सिडको ग्राउंड में अलग-अलग विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इनमें प्रमुख है वधावन बंदरगाह की आधारशिला.
पीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि इसका जो उद्देश्य (PM Modi Vadhavan Port Foundation) है वो विश्व स्तरीय समुद्री प्रवेश द्वार को स्थापित करना है जो की देश के आर्थिक विकास और व्यापार को और ज्यादा बढ़ावा देगा. पीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि इसका जो उद्देश्य है वो विश्व स्तरीय समुद्री प्रवेश द्वार को स्थापित करना है जो की देश के आर्थिक विकास और व्यापार को और ज्यादा बढ़ावा देगा. वहीं इसकी लगत भी औरों से कम होगी.
मिली जानकारी के अनुसार, इस परियोजना (PM Modi Vadhavan Port Foundation) का जो निर्माण है वो वाधवन पोर्ट प्रोजेक्ट लिमिटेड (वीपीपीएल) के द्वारा होने वाला है, जो की महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड (एमएमबी) और जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (जेएनपीए) के द्वारा गठित एक खास परपज व्हीकल (एसपीवी) है, इसमें उनकी हिस्सेदारी क्रमशः 74% व 26% है. महाराष्ट्र के पालघर जिले के वाधवन में वाधवन पोर्ट को ग्रीनफील्ड डीप ड्राफ्ट मेजर पोर्ट के तौर में विकसित किया जाएगा और ये हर मौसम में चलाने योग्य होगा.
नौ कंटेनर टर्मिनल पत्तन/बंदरगाह में होंगे, जिनमें से हर 1000 मीटर लंबा होगा, साथ ही इसमें तटीय बर्थ के साथ 4 लिक्विड कार्गो बर्थ, 4 बहुउद्देशीय बर्थ, 1 तटरक्षक बर्थ और 1 रो-रो बर्थ मौजूद होंगे. इस परियोजना के अंतर्गत समुद्र में 10.14 किलोमीटर अपतटीय ब्रेकवाटर, 1,448 हेक्टेयर क्षेत्र का पुनर्ग्रहण और कंटेनर/कार्गो भंडारण क्षेत्रों का निर्माण भी शामिल है.
मिलेगा 12 लाख लोगों को रोजगार
नए बुनियादी ढांचे और तकनीक से लैस इस वाधवन (PM Modi Vadhavan Port Foundation) बंदरगाह में कुशल कार्गो हैंडलिंग सुविधाएं, गहरी गोदी के अलावा नए व आधुनिक बंदरगाह प्रबंधन प्रणाली जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. रोजगार के खास मौकों को यह बंदरगाह पैदा करने वाला है. सिर्फ इतना ही नहीं यह स्थानीय व्यवसायों को भी प्रोत्साहित करके क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास में भी योगदान देगा.
पूरा हो जाने के बाद, विश्व के शीर्ष दस बंदरगाहों में से वाधवन बंदरगाह एक होगा. प्रधानमंत्री (PM Modi Vadhavan Port Foundation) की गति शक्ति कार्यक्रम के मकसद के साथ आर्थिक गतिविधि को संरेखित यह परियोजना बढ़ाएगी और इसमें करीब 12 लाख लोगों के लिए एक अच्छा रोजगार के मौके को पैदा करने की भी क्षमता होगी, जिसकी वजह से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी योगदान प्रदान होगा.
इन परियोजनाओं का भी पीएम करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Vadhavan Port Foundation) करीब 1560 करोड़ रुपये की लागत वाली 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का भी उद्घाटन एवं शिलान्यास करने वाले हैं, इसका जो उद्देश्य है वो पूरे देश में मत्स्य पालन क्षेत्र के उत्पादकता और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना है. दरअसल, इन पहलों से मत्स्य पालन इलाकोपन में 5 लाख से ज्यादा रोजगार के मौके मिलने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री करीब 360 करोड़ रुपये की लागत से सहायता प्रणाली और पोत संचार के नेशनल रोल आउट का भी शुभारंभ करने वाले हैं. इस परियोजना के (PM Modi Vadhavan Port Foundation) अंतर्गत, केंद्र शासित प्रदेशों और 13 तटीय राज्यों में मशीनीकृत व मोटर चालित मछलियों को पकड़ने वाले जहाजों पर चरणबद्ध तरीके से 1 लाख ट्रांसपोंडर भी लगाए जाएंगे. सहायता प्रणाली इसरो और पोत संचार के द्वारा विकसित स्वदेशी तकनीक है, जो की समुद्र में रहने के समय मछुआरों के 2-तरफा संचार को स्थापित करने में और भी ज्यादा मदद करेगी साथ ही बचाव कार्यों में भी ये मददगार साबित होगी और हमारे मछुआरों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगी.