Politics

PM Modi turns 74: आज जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी करेंगे ओडिशा का दौरा, महिलाओं को देंगे खास तोहफा

PM Modi turns 74: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज 74 साल के हो गए है. आज दुनिया भर से पीएम मोदी को बधाइयाँ आ रही है. इन बधाइयों के बीच आज पीएम मोदी ओडिशा दौरे पर रहेंगे, जहां उनकी खातिरदारी के लिए जोरो शोरो से तैयारियां चल रही है. पीएम मोदी के स्वागत के लिए ओडिशा सरकार बेहद उत्साह के साथ तैयारियां कर रहे है. बता दें, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) के 12 जून के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद यह प्रधानमंत्री की राज्य की पहली यात्रा है.

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर महिलाओं के लिए राज्य सरकार की सामाजिक कल्याण योजना (सुभद्रा योजना) की शुरुआत करेंगे. अधिकारीयों के मुताबिक आज सुबह पीएम मोदी बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे और फिर गडकाना गांव के लिए रवाना होंगे. गडकाना गावं में ”प्रधानमंत्री आवास योजना” के लाभार्थियों के साथ पीएम मोदी बातचीत करेंगे.

इसके अलावा वह जनता मैदान भी जाएंगे, जहां वह सुभद्रा योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के साथ साथ वह 2,871 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं और 1,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं की भी शुरुआत कर सकते हैं. ओडिशा दौरे के बाद पीएम मोदी दिल्ली आएँगे, यहां उनकी सुरक्षा के लिए 500 अधिकारियों सहित 3,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

राष्ट्रपति ने दिया बधाई

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बल पर असाधारण नेतृत्व प्रदान किया है तथा देश की समृद्धि और प्रतिष्ठा में वृद्धि की है। मेरी कामना है कि आपके द्वारा राष्ट्र प्रथम की भावना से किए जा रहे अभिनव…— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2024

प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(Draupadi Murmu) ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बल पर असाधारण नेतृत्व प्रदान किया है तथा देश की समृद्धि और प्रतिष्ठा में वृद्धि की है. मेरी कामना है कि आपके द्वारा राष्ट्र प्रथम की भावना से किए जा रहे अभिनव प्रयासों से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त हो. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप दीर्घायु हों तथा सदैव स्वस्थ और सानंद रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button