Uncategorized

Fakhar Zaman: विराट कोहली से की थी बाबर आजम की तुलना, खिलाडी के खिलाफ PCB ने उठाया बड़ा कदम

Fakhar Zaman: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. पाकिस्तानी टीम ने साल 2022 के बाद से अपने घर पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है और इस दौरान उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी टीम को पारी और 47 रनों से बुरी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हाहाकार मच गया.

पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान किया, जिसमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को आराम दे दिया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के इस तरह के फैसले से सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने अपना विरोध जताया. फखर ने बाबर आजम(Babar Azam) का सपोर्ट करते हुए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का उदाहरण दिया था.

फखर जमान ने विराट कोहली से की थी बाबर आजम की तुलना

दरअसल, जब बाबर आजम को दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप किया गया, तो फखर ने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए PCB को BCCI से सीख लेने की बात कही थी. फखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “बाबर आजम को टीम से ड्रॉप करने वाली बात बहुत ही निराशाजन है. साल 2020 से लेकर 2023 के बीच विराट कोहली का भी बुरा दौर आया था और उनका औसत इन सालों के दौरान 19.33, 28.21 और 26.20 का था. हालांकि, इसके बावजूद भारत ने उन्हें कभी भी ड्रॉप नहीं किया.”

It’s concerning to hear suggestions about dropping Babar Azam. India didn’t bench Virat Kohli during his rough stretch between 2020 and 2023, when he averaged 19.33, 28.21, and 26.50, respectively. If we are considering sidelining our premier batsman, arguably the best Pakistan…— Fakhar Zaman (@FakharZamanLive) October 13, 2024

जमान ने आगे लिखा कि “अगर आप अपनी टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी को बाहर करते हैं, तो बाकी प्लेयर्स पर इसका गलत संदेश जाता है. इतना जल्दी परेशान होने की जरूरत नहीं है और अपने खिलाड़ियों को कम आंकने की जगह उनका ख्याल रखना चाहिए.”

PCB ने फखर जमान को जारी किया नोटिस

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खुलकर सोशल मीडिया पर इस तरह से अपनी नाराजगी जाहिर की है और क्रिकेट बोर्ड के फैसले पर सवाल उठाए हैं. ऐसे में PCB ने उन्हें नोटिस जारी किया है और जमान से इस पर जवाब मांगा गया है. बोर्ड ने उन्हें इसके लिए एक हफ्ते का समय दिया है और अगर फखर इस पर संतुष्टि भरा जवाब नहीं दे पाते हैं, तो उनके खिलाफ PCB कड़ी कार्रवाई कर सकती है. इससे पहले भी जमान और क्रिकेट बोर्ड के बीच विदेशी लीग खेलने को लेकर विवाद हो चुके हैं और यह मतभेद अब और भी बढ़ सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button