PoliticsUncategorized

Pappu Yadav Viral Video: क्या लॉरेंस बिश्नोई पर बयान देने के कारण पप्पू यादव की हुई पिटाई? वीडियो हो रहा है वायरल

Pappu Yadav Viral Video: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की 12 अक्टूबर को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है. इस बीच मामले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. इस मामले पर पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने लॉरेंस बिश्नोई पर निशाना साधते हुए 13 अक्टूबर को X पर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने कहा कि अगर कानून मंजूरी दे, तो वह 24 घंटे में लॉरेंस के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे.

इसके बाद से सोशल मीडिया पर पप्पू यादव का एक वीडियो वायरल होने लगा. इस वीडियो में पप्पू यादव रोते हुए दिखाई दे रहें हैं और अपनी पिटाई होने की बात कह रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करने वाले यूजर्स ने दावा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को ललकारने के बाद के पप्पू यादव की पिटाई की गई.

प्रदीप गुप्ता नाम के एक X यूजर ने 14 अक्टूबर को मजाक उड़ाते हुए पप्पू यादव का वीडियो शेयर कर लिखा, “और, ये पप्पू यादव जी हैं ना, जो लॉरेंस बिश्नोई को ठिकाने लगा रहे थे. किसी ने इनको कूट दिया. मैं निंदा करता हूं इस पिटाई की. गलत किया है, जिसने भी किया.”

और, ये पप्पू यादव जी हैं ना, जो लॉरेंस बिश्नोई को ठिकाने लगा रहे थे 😀
किसी ने इनको कूट दिया 🤦
मैं निंदा करता हूं इस पिटाई की। गलत किया है, जिसने भी किया।#पप्पुयादव #लॉरेंस pic.twitter.com/Aqv0ndw3Rx— Pradeep Gupta (@Pradeep_G7) October 14, 2024

वीडियो की सच्चाई क्या है?

अब सवाल ये उठता है क्या सच में लॉरेंस बिश्नोई पर पोस्ट करने के कारण ही पप्पू यादव की किसी ने पिटाई कर दी है? आख़िर पप्पू यादव के रोने वाले इस वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है? ये पता लगाने के लिए हमने पोस्ट की गयी वायरल वीडियो पर गौर किया. इस वीडियो में दायीं तरफ पीले रंग के लोगो पर ‘LIVE CITIES’ लिखा हुआ देखा जा सकता है. इस वीडियो को ‘Live Cities Media Private Limited’ नाम के एक YouTube चैनल पर 6 सितंबर, 2018 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो का टाइटल था- ‘Muzaffarpur में बाल-बाल बचे MP Pappu Yadav, सुरक्षा में तैनात Y Security Guards ने बचाई जान’.

वीडियो में क्या कहते हैं पप्पू यादव

वायरल वीडियो में पप्पू यादव कहते हैं कि “मैंने SP को फोन किया, नहीं उठाया. IG को किया, नहीं उठाया. CM को किया, नहीं उठाया. CM का PA उठाया. किस तरीके से मारा, मैं बता नहीं सकता.” इतना कह कर पप्पू यादव फूट-फूटकर रोने लगते हैं. 6 सितंबर, 2018 की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,पप्पू यादव पटना से मधुबनी जा रहे थे. तब मुजफ्फरपुर में ‘भारत बंद समर्थकों’ ने पप्पू यादव पर हमला कर दिया था. तब पप्पू यादव ने आरोप लगाया था कि हमलावर हथियार लेकर आये थे और अगर उनकी सुरक्षा में CRPF के जवान नहीं होते तो उनको जान से मार दिया जाता .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button