Pappu Yadav on Lawrence Bishnoi: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भड़के पप्पू यादव, लॉरेंस बिश्नोई के पुरे नेटवर्क को 24 घंटे में ख़त्म करने की दी धमकी
Pappu Yadav on Lawrence Bishnoi: एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी(Baba Siddique) की हत्या ने तूल पकड़ लिया है. शनिवार की रात जब वह मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने बेटे के ऑफिस से निकलकर कहीं जा रहे थे तो उसी समय उनपर तीन बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग में उन्हें कई सारी गोलियां लगी जिसके कारण वह घायल हो गए. घायल बाबा सिद्दीकी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इतना बड़ा मामला सामने आने के बाद पप्पू यादव(Pappu Yadav) ने लॉरेंस बिश्नोई(Lawrence Bishnoi) को लेकर बयान दिया है.
दरअसल एनसीपी के नेता और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की मौत सभी लोगो के मन में दहसत पैदा कर दिया है. तो वहीं बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव ने सीधे लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दे दिया है. जी हां सोशल मीडिया के माध्यम से पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के पुरे नेटवर्क को 24 घंटे में ख़त्म करने की बात कही है.
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर ददूंगा.
यह देश है या हिजड़ों की फौज
एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं
कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला
कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई
जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
खत्म कर दूंगा— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024
पप्पू यादव का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां इस समय बाबा सिद्दीकी के करीबी अपनी सुरक्षा बढ़ा रहे है. वहीं पप्पू यादव का सीधे नेटवर्क को खत्म कर देने की धमकी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.