Pakistani man killed mother and sister: पाकिस्तान में एक व्यक्ति ने फोटो शेयर करने के कारण मां -बहन को मौत के घाट उतरा
Pakistani man killed mother and sister: पाकिस्तान में एक व्यक्ति को अपनी मां और बहन समेत परिवार की चार महिलाओं की निर्मम हत्या करने के आरोप में गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने शख़्स को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. ये मामला पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची का है. आरोप है कि उस व्यक्ति ने अपने ही घर की महिलाओं की हत्या इसलिए की, क्योंकि वो ‘उदार’ (liberal lifestyle) जीवनशैली अपनाती थीं और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थीं.
आपको बता दें कि आरोपी का नाम बिलाल अहमद (Bilal Ahmed) है. उसे 19 अक्टूबर को पुलिस ने गिरफ़्तार किया और फिर 21 अक्टूबर को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान बिलाल अहमद ने अपनी मां, बहन, भतीजी और भाभी की हत्या (Pakistani man killed mother and sister) करने की बात को स्वीकार कर कर लिया है. बिलाल ने अपने घर की महिलाओं पर आरोप लगया कि उनकी उदार जीवनशैली के कारण उसके शादी को नुकसान पंहुचा है.मतलब की उन लोगों के वजह से ही उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया और महिलाएं लगातार उसे परेशान करती थीं.
घर में चारों महिलाओं के शव मिले
19 अक्टूबर को कराची के सोल्जर बाज़ार इलाक़े में स्थित उसके घर से चारों महिलाओं के शव (Pakistani man killed mother and sister) बरामद किये गए थे. जानकारी के मुताबिक़, बिलाल अहमद की पत्नी धार्मिक महिला थी और उसके परिवार की महिलाओं के लिबरल रवैये से ‘परेशान’ हो चुकीं थी. इस मामले में जांच अधिकारी शौकत अवान ने बताया कि, मामला स्पष्ट है कि बिलाल मानसिक रूप से अति रूढ़िवादी है. जांच के दौरान पता चला कि बिलाल का महिलाओं के साथ हर रोज झगड़ा होता था. वो अपनी पत्नी के उसे छोड़ने के लिए अपने घर की महिलाओं और उनकी उदार जीवनशैली को कारण बताता था. क्योंकि उसकी पत्नी एक धार्मिक महिला थी.
अधिकारी ने आगे कहा कि बिलाल ख़ास तौर पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं से नफ़रत करता था. वो अपनी बहन और भतीजी के अपने तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन शेयर करने से परेशान था. उसने पुलिस को बताया कि वो शुरू में अपनी बहन को ‘सबक सिखाना’ चाहता था. लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि वो कोई गवाह नहीं छोड़ सकता, इसलिए उसने अपने घर की सारी महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया.