Indian Citizenship छोड़ने वाले लोगो की संख्या पिछले साल 2.16 लाख रही, आखिर क्यों त्याग रहे है भारतीय नागरिकता जानिए
Indian Citizenship आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार से एक सवाल के जरिए से पूछा कि क्या सरकार ने कभी बड़ी संख्या में लोगों के Indian Citizenship त्यागने और Indian Citizenship की कम स्वीकार्यता के पीछे की वजहों की जांच करने की कोशिश की है. इस प्रश्न का जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री ने संसद में साल 2019 से लेकर 2023 तक के सभी आंकड़े पेश कर दिए.
Indian Citizenship पिछले साल यानी 2023 में 2,16,219 भारतीयों ने अपनी नागरिकता का त्याग किया है. बता दे कि यह जानकारी केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार के दिन राज्यसभा में दी गयी है. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने पिछले पांच सालों (2019-23) में अपनी Indian Citizenship छोड़ने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या के बारे में लिखित में जानकारी दी है.साथ ही उन्होंने साल 2011 से 2018 के भी आंकड़ो को राज्यसभा में पेश किया .और साथ ही मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने Indian Citizenship त्यागने वाले भारतीयों केआंकड़े देते हुए यह भी बताया है कि 2023 की तुलना में 2022 में 2,25,620 लोगों ने Indian Citizenship का त्याग किया है.
ये हैं पिछले पांच साल के आंकड़े
आम पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने सरकार से पूछा सवाल
दरअसल, आमआदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सरकार से यह सवाल पूछा था कि क्या सरकार ने ‘बड़ी संख्या में लोगों के Indian Citizenship त्यागने’ और Indian Citizenship की कम स्वीकार्यता क्यो के पीछे की कभी वजहों की जांच की गई है?और साथ ही यह भी पूछा कि क्या बड़ी संख्या में Indian Citizenship त्यागने की वजह से होने वाले “वित्तीय और बौद्धिक नुकसान” की कोई जांच कि गयी है. सांसद राघव चड्ढा के सवाल का जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री ने अपने शब्दों में कहा कि नागरिकता त्यागने या लेने का फैसला व्यक्तिगत होता है.
प्रवासी भारतीय समुदाय देश के लिए एक संपत्ति- सरकार
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा है कि सरकार ज्ञान और अर्थव्यवस्था के युग में वैश्विक कार्यस्थल की क्षमता को बखूबी पहचानती है.और साथ ही भारतीय प्रवासियों के साथ अपने जुड़ाव में भी परिवर्तनकारी बदलाव सरकार लाती रही है. और एक सफल, समृद्ध और प्रभावशाली प्रवासी भारतीय समुदाय देश के लिए एक संपत्ति है.
जानिए इन वजहों से लोग छोड़ते हैं Indian Citizenship
बता दें कि लोग एक बेहतर नौकरी, रहन-सहन और अच्छी लाइफस्टाइल के लिए दूसरे देशों की नागरिकता ग्रहण करते हैं.और साथ ही लोग अपने देश में अवसरों की अनुपलब्धता की वजह से भी लोग ऐसा करते हैं.