North Korea amendment: उत्तर कोरिया ने किया संविधान में संशोधन, दक्षिण कोरिया को बताया एक ‘शत्रु राष्ट्र’
North Korea amendment: इस समय पूरी दुनिया दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच हो रहे तनाव को लेकर अच्छे से वाकिफ है. वहीं हाल ही में उत्तर कोरिया की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है. बता दें कि हाल ही में उत्तर कोरिया ने संशोधित किए गए अपने संविधान में पहली बार दक्षिण कोरिया को एक ‘शत्रु राष्ट्र’ के तौर पर परिभाषित किया है. इस बात की पुष्टि खुद उत्तर कोरिया ने की है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते देश के संविधान में उत्तर कोरिया की संसद ने कुछ परिवर्तन करने के लिए दो दिन तक बैठक की थी, पर इस सत्र के बारे में सरकारी मीडिया ने ज्यादा वर्णन नहीं किया था.
किम जोंग ने उठाया था ये कदम
जनवरी में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने देश का मुख्य शत्रु दक्षिण कोरिया को घोषित करने, उत्तर कोरिया की संप्रभुता व क्षेत्र को परिभाषित करने और शांतिपूर्ण कोरियाई एकीकरण का जो लक्ष्य है उसे समाप्त करने के लिए संविधान में कुछ बदलाव (North Korea amendment) का आह्वान किया था. अब किम जोंग उन के आह्वान का वो असर देखने को मिला है.
उत्तर कोरिया ने बड़ा कदम उठाया
हाल ही में उन अभी सड़कों तथा रेल संपर्क सुविधाओं को उत्तर कोरिया ने नष्ट कर दिया जो अब किसी उपयोग में नहीं हैं, दरअसल ये वो सडकें और रेल सुविधाएँ थी जो एक समय में उत्तर कोरिया को दक्षिण कोरिया से जोड़ा करती थीं. गुरुवार को आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (KCNA) ने इन सुविधाओं को ध्वस्त किए जाने के संबंध में कहा कि संविधान दक्षिण कोरिया को एक शत्रु राष्ट्र (North Korea amendment) के तौर से स्पष्ट रूप से परिभाषित करता है. इसके अलावा संवैधानिक बदलाव के बारे में केसीएनए ने कोई और विवरण नहीं दिया है.