Uncategorized

NEET UG Paper Leak मामले में पटना एम्स के 3 डॉक्टर हिरासत में, CBI ने इन तीनों के कमरों को भी सील कर दिया

NEET UG Paper Leak मामले में पटना एम्स के 3 डॉक्टर हिरासत में, CBI ने इन तीनों के कमरों को भी सील कर दिया

NEET UG Paper Leak परीक्षा मामले में पंकज और राजू से पूछताछ के दौरान पुलिस को एक अहम सुराग मिला जिसने इस मामले की कड़ी को सुलझाने में पुलिस की काफी मदद की है. इनके बयान पर पुलिस ने पटना एम्स के तीन डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है और साथ ही CBI ने उन तीनों के कमरे भी सील कर दिए हैं.
NEET UG Paper Leak
NEET UG Paper Leak

 

बुधवार के दिन पुलिस ने पटना के तीन डॉक्टर को अपनी हिरासत में ले लिया है. इन तीनों से पूछताछ जारी कर दी है. इनका फोन और लैपटॉप भी जब्त कर लिया गया है, ऐसा बताया जा रहा है की NEET UG Paper Leak मामले में इन तीनों का भी बराबर का योगदान है. तीनों डॉक्टर 2021 बैच के स्टूडेंट थे. जानकारी के लिए बता दें सीबीआई ने दो दिन पहले नीट पेपर लीक मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया था.

पहला पंकज कुमार जिसको पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया था और दूसरा राजू को हाज़िराबाघ से गिरफ्तार किया था. सूत्रों के मुताबिक पंकज और राजू से पूछताछ के आधार पर है, पुलिस को ये अहम सुराग मिला है. जिसके जरिए वो NEET के पेपर चुराने (NEET UG Paper Leak) वाले गुनहगारों को पकड़ पाएगी. इन्ही के बयान पर पुलिस ने पटना एम्स के तीन डॉक्टर को हिरासत में लिया और अब उनसे पूछताछ जारी है इसी के साथ उन तीनों के कमरों को भी सील कर दिया गया है.

पकंज कुमार ने NTA द्वारा भेजे गए प्रश्न पत्र चुराया

ऐसा बताया जा रहा की इस मामले में पंकज कुमार की अहम भूमिका है. ऐसा कहा जा रहा है की पंकज कुमार ने है NTA द्वारा भेजे गए पेपर को चुराया था. यही पेपर वायरल भी हुआ था. बता दें की पंकज बोकारो का मूलनिवासी है, वहीं राजू सिंह पंकज का ही साथी है, वे दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. NEET UG Paper Leak में जितनी अहम भूमिका पंकज की है उतनी है राजू सिंह की भी है.

सीबीआई दोनों की तलाश काफी दिन से कर रही रही थी और ये तलाश अब खत्म हुई. NEET UG Paper Leak में सीबीआई ने अब तक कुल 57 गिरफ्तारियां की है और 6 एफआईआर दर्ज़ की गयी. इनमे से 12 केंद्रीय एजेंसी के द्वारा करा गया और बाकि राज्य पुलिस बल के द्वारा. अब तक 22 लोगों को जमानत भी मिल चुकी है. पुलिस ने अभी कुछ है दिन पहले है राकेश अका रॉकी को गिरफ्तार किया गया था. अब सीबीआई को मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की तलाश है.

यह भी पढ़ें: ED ने की 5 शहरों के 15 स्थानों पर छापेमारी, बैंक घोटाले से जुड़ा है मामला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button