Crime
Nagpur Ganpati Visarjan Incident: गणपति विसर्जन के दौरान नागपुर में हुआ बड़ा हादसा, आतिशबाजी में झुलस गयीं 10 महिलाएं
Nagpur Ganpati Visarjan Incident: गणपति विसर्जन के दौरान नागपुर जिले में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आयी है. आपको बता दें कि गुरुवार की रात यहां पर उमरेड इलाके में गणपति विसर्जन का कार्यक्रम हो रहा था. जिस दौरान आतिशबाजी भी हो रही थी. लेकिन वहीं इस बीच आतिशबाजी के कारण अचानक से चिंगारी बहुत से लोगों के ऊपर भी चली गई, जिसकी वजह से करीब 8 से 10 महिलाओं के झुलसने की जानकारी अब सामने आ रही है. भारी भीड़ होने के कारण इस घटना के बाद काफी अफरा-तफरी मच गयी थी. हालाकि आतिशबाजी के बीच झुलसी सभी महिलाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
भीड़ के बीच हुई आतिशबाजी
नागपुर के उमरेड इलाके में गुरुवार की शाम को गणपति विसर्जन (Nagpur Ganpati Visarjan Incident) का कार्यक्रम आयोजित हुआ था और इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ ही जुलूस भी निकाला जा रहा था. उत्साह के बीच किसी शक्श ने आतिशबाजी की और ये आतिशबाजी उसने भारी भीड़ के बीच में कर दी, जिसकी वजह से वह चिंगारी लोगों के ऊपर चली गई.
आतिशबाजी होने से हर तरफ धुआं उठने लगा, जिसके बाद लोग अलग-अलग तरफ भागने लगे और लोगों में काफी ज्यादा अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में बहुत से लोग भीड़ के बीच घायल भी हो गए. खबर मिली है कि गणपति विसर्जन (Nagpur Ganpati Visarjan Incident) के वक्त आतिशबाजी की वजह से 8 से 10 महिलाएं झुलस चुकी हैं.