Mumbai Crime News: आत्महत्या करने से पहले ली पत्नी की जान, फिर की खूद खूशी
Mumbai Crime News: मुंबई (Mumbai) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव (Mumbai Crime News) मिला है. जब पुलिस ने इसकी जानकारी देने के लिए मृतक के घर फोन करने की कोशिश कि तो कॉल रिसीव नहीं हुई, जिसके बाद पुलिस उसके घर गई जहां मृतक की पत्नि भी मृत पाई गई.
आपको बता दें कि सपनों का शहर कहे जाने वाले मुंबई में एक अजीबो-गरीब मामले की जानकारी मिली है. जिसमें बताया जा रहा है कि वहीं के एक इलाके जवाहरनगर में टोपीवाला मैनसन के सामने की सड़क के किनारे से एक शव बरामद हुआ है. जिसकी जांच-पड़ताल करने पर पता चला है कि यह शव एक 58 वर्ष के किशोर पेडनेकर का है. वो एक व्यपारी हैं और वो व्यापार करते थे.
मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार यह पूरी घटना शुक्रवार के सुबह की है जब व्यापारी ने एक बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान देदी थी और जब इस खबर की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. बाद में जब उनकी फैमिली से संपर्क करने कि कोशिश की तो परिवार से संपर्क नहीं हो पाया.
स्थानिय लोगों ने दी यह जानकारी
वहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि जब पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लिया था तो उसके पास से दो चाबियां मिली थी. जिसके बाद उन्होंने उन चाबियों को अपने कब्जे में ले लिया और किशोर के घर चली गई. घर पहुंचने पर देखा तो घर पर ताला लगा हुआ था. जब उस ताले को खोला गया तो घर के हॉल में मृतक किशोर की पत्नि का शव मिला. जिसे देख कर पुलिस भी दंग रहे गई. यह सब देखरकर पुलिस का यही मानना है कि पहले किशोर ने अपनी पत्नि का कत्ल किया और फिर खूद कूदकर आत्म हत्या की.
जांच पड़ताल से ये बात आई सामने
पुलिस की जांच पड़ताल से यह बात सामने निकल कर आई है कि किशोर को एक गंभीर अवसाद हो गया था. जब पुलिस ने उनके घर कि तलाशी ली तो वहां से उन्हें डायबिटीज और अवसाद की काफी सारी दवाइयां बरामद हुई है. किशोर ने अपनी जान देने से पहले अपने बेटे, जो कि दिल्ली में था उसकी मुंबई की टिकट बुक कराई थी. इसी के साथ उसने अपने किसी रिश्तेदार को भी अपनी बैंक डिटेल दी थी. इससे यही लग रहा है कि ये सबकुछ किशोर ने पूरी प्लानिंग करके किया था.