MP Festival Opportunity Understanding: मध्यप्रदेश में उत्सव का आरम्भ, म.प्र. को जानने का मिलेगा मौका
MP Festival Opportunity Understanding: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पुरातात्विक, पर्यटन, जनजातीय धरोहर, रहन-सहन, कला और विविध प्रकार के व्यंजन के मामले में बहुत समृद्ध राज्य है. आगे उन्होंने बताया कि राजधानी दिल्ली में देश का हृदय कहे जाने वाले मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों को दिल्ली और बाकि राज्यों के लोगों को दिखाने के लिए 4 दिनों का “मध्यप्रदेश उत्सव” आयोजित किया गया है. आपको बतादें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में इस उत्सव का रंगारंग शुभारंभ कर दिया है.
यह पहला मौका है जब दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल पर इतनी बड़ी स्तर पर मध्यप्रदेश उत्सव (MP Festival Opportunity Understanding) का आयोजन किया गया है, जो की 30 अगस्त से लेकर 2 सितंबर 2024 तक चलने वाला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों और बाकि राज्यों से इस आयोजन से आए पर्यटकों को मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और बाकि विशेषताओं को जानने का मौका मिलने वाला है. आगंतुक न केवल राज्य की धरोहरों को जानने वाले हैं बल्कि वहां के भिन्न-भिन्न हिस्सों में बने अनोखे व्यंजनों और सुपरफूड में ‘श्रीअन्न’ से बने पकवानों का भी स्वाद चखने वाले हैं.
मध्यप्रदेश की धरोहर को इस उत्सव (MP Festival Opportunity Understanding) में प्रदर्शनी के जरिए दिखाया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में पुरातत्व विभाग ने एक बहुत अच्छा काम किया है. बतादें कि प्राचीन मंदिरों और देवस्थानों को यह विभाग फिर से स्थापित करने के मुश्किल काम को सफलतापूर्वक कर रहा है. उन्होंने ‘मध्यप्रदेश की धरोहर’ प्रदर्शनी की तारीफ की, जिसमें एक ओर गोंड कलाकारों की चित्रकला को सम्मान मिला है और दूसरी ओर करीब 10 हजार वर्ष पुराने भीमबैठका के शैलचित्रों को दिखाने का प्रयास किया गया है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में सेल्फी पाइंट पर सेल्फी भी ली और विजिटर बुक में लिखा कि “मध्यप्रदेश उत्सव (MP Festival Opportunity Understanding) का आयोजन बहुत शानदार तरीके से किया गया है, बधाई।” इस कार्यक्रम में खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग सहित अधिकारी और दर्शक भी मौजूद थे।