Lucknow News: लखनऊ में बारिश के चलते युवती से की बदसलूकी, चार हुड़दंगी हुए गिरफ्तार
Lucknow News: बीते दिन उत्तर प्रदेश में पुरे दिन मानसुन का मौसम बना रहा जिसके दौरान काफी तेज बारिश हुई. इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News)में कई हुड़दंगी बारिश में मजे करने के लिए निकले और रोड से आने- जाने वाले लोगों को परेशान करने लगे. इस बीच वहां से एक स्कूटी पर अपने दोस्त के साथ गुजर रही एक युवती के साथ उन हुड़दंगियों ने बदसलुकी की और उसे स्कूटी से नीचे गिरा दिया.उन में से चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीता दिन मानसून भरा हुआ रहा. जिसके बाद कई इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिली है. इस बीच बारिश के चलते कई युवक बारिश का लुत्व उठान के लिए रोड पर निकलने लगे और मस्ति करने लगे. इस मस्ति की आड़ में कई हुड़दंगियों ने वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशान करना शूरू कर दिया.
वहीं से एक युवती अपने युवक दोस्त के साथ गुजर रही थी जिसके बाद उन हुड़दंगियों ने उस युवती के ऊपर पहले तो गंदा पानी डाला. जिसके चलते युवती की स्कुटी का बैलेंस बिगड़ गया और वो पानी में गिर गई. जिसके बाद हुड़दंगियों ने उस युवती के साथ बदतमीजी की और उसे बैड टच करने लगे. युवती के दोस्त नें उनसे काफी रिक्वेस्ट की छोड़ने की और जाने देने के लिए फिर भी वो उनके साथ बदतमीजी करते रहे. युवती के दोस्त ने किसी तरह से गिरी हुई स्कुटी को उठाया और वहां से बड़ी मुश्किल से निकला.
उत्तर प्रदेश की सरकार ने दिया पुलिस को ये ऑर्डर
जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने इसे देखा तो उन्होंने उन अपराधियों को गिरफ्तार करने की पुलिस से मांग की और जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद ये खबर उत्तर प्रदेश के सीएम ऑफिस (CM) तक पहुंची तो उसी वक्त सीएम नें इस मामले की छान-बीन करने के लिए कमिश्नरेट को तुरंत उन अपराधियों के ऊपर एक्शन करने का ऑर्डर दिया. ऑर्डर मिलते ही पुलिस ने उन हुडदंगियों की छान-बीन करनी शुरू कर दी और उस इलाके के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज कि जांच की. जिससे दो हुड़दगियों की पहेचान की गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और बाकियों की खोज में लग गई. जिसके बाद गुरुवार को दो और अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. अब कुल मिलाकर 4 हुडदंगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन हुडदंगियों की पहेचान सुनील कुमार, मोहम्मद अरबाज,पवन यादव, और विराज साहू के रूप में हुई है.