International

Lebanon Conflict Conditions: जंग के कारण लेबनान में ऐसे हैं हालात, लाखों लोग कर रहे हैं पलायन; बच्चों में शिक्षा खोने का डर

Lebanon Conflict Conditions: लगातार इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रहा है. लेबनान में जंग के कारण हालात और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैं. वहीं पिछले 3 सप्ताह में जंग के बीच 4 लाख से ज्यादा बच्चे विस्थापित हो चुके हैं. इस बात की जानकारी संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी के एक शीर्ष अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने लेबनान में बच्चों के विस्थापन की वजह ‘एक महत्वपूर्ण पीढ़ी के खोने’ का भी खतरा बताया है. गाजा में इजरायल का हमास के साथ तो वहीं लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य अभियान इस समय जारी है.

कैसे हैं लेबनान के हालात?

लेबनान में चल रही जंग (Lebanon Conflict Conditions) की वजह से 12 लाख से ज्यादा लोग अपने घरों से पलायन कर चुके हैं, जिनमें से अधिक्तर लोग ऐसे हैं जो पिछले 3 सप्ताह के दौरान बेरूत व उत्तर के बाकि स्थानों की तरफ गए हैं. यूनिसेफ के उप कार्यकारी निदेशक टेड चाइबन ने मानवीय कार्रवाई के लिए उन सभी स्कूलों का दौरा किया, जहां पर विस्थापित परिवार इस समय शरण लिए हुए हैं.

हमले में हुई बच्चों की मौत

टेड चाइबन ने कहा कि, ‘इस बात की मुझे चिंता है कि हमारे यहां लाखों सीरियाई, लेबनानी और फलस्तीनी बच्चे हैं, जिनके सामने अपनी शिक्षा को खोने का खतरा बरकरार है.’ स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली हमलों से लेबनान (Lebanon Conflict Conditions) में लगभग 2,300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, वहीं इनमें से करीब 75 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो पिछले महीने मारे जा चुके हैं. चाइबन ने आगे कहा कि पिछले 3 सप्ताह में 100 से ज्यादा बच्चे मारे गए वहीं 800 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button