Jio Internet सेवा में आई परेशानी, व्हाट्सऐप और यूट्यूब जैसे ऐप्स को नहीं चला पा रहे यूजर्स
Jio Internet सेवा में आई परेशानी
Jio Internet Service Down: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनके फोन या फिर किसी भी डिवाइस में Jio Internet आज 18 मई 2024 को काम नहीं कर रहा है, या फिर किसी प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने या उसका इस्तेमाल करने में आपको दिक्कत आ रही है, तो आपको बतादें कि, कुछ समय से आज Jio की सर्विस डाउन चल रही है. ऐसे में इसकी शिकायत बहुत से यूजर्स ने भी की है।
दरअसल दुनियभर के सभी रिलायंस Jio यूजर्स को आज Jio Internet इस्तेमाल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से Jio की इंटरनेट सर्विस को लेकर इसके यूजर्स ने शिकायत की है. बतादें कि इस समस्या की वजह से हर दिन इस्तेमाल किए जाने वाले एप्स का बहुत से यूजर्स सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. इसमें शामिल है इंस्टाग्राम, फेसबुक, गूगल, वाट्सऐप, यूट्यूब और स्नैपचैट।
जानकारी के मुताबिक, मोबाइल यूजर्स की तरफ से सबसे ज्यादा कंप्लेन आयी है, यूजर्स ने करीब दोपहर 1:25 बजे से Jio की खराब इंटरनेट सर्विस को लेकर शिकायत करना शुरू कर दिया था जो अभी तक जारी है. लेकिन फिलहाल इस आउटेज का क्या कारण है, इस बात की कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है, और इसे लेकर रिलायंस Jio ने भी फिलहाल कुछ नहीं बताया है.
X पर Jio यूजर कर रहे शिकायत
आज Jio यूजर Jio इंटरनेट की खराब सर्विस को लेकर X पर पोस्ट डालकर कर रहे हैं शिकायत
Jio services seems to be down across India. Is it working for you?#Jio #JioDown
— Vishwa Guru (@VishwaGuruX) June 18, 2024
Experiencing an internet outage in Chennai as Jio seems to be down. Anyone else facing this issue? #JioDown #Chennai #InternetOutage @JioCare @reliancejio
— Jackfoley (@nav0369) June 18, 2024
Bhaaaai 2 Ghante ho gye….. ab to sahi kardo@JioCare @reliancejio #JioDown #JioFiberDown #InternetDown https://t.co/PjzF37rEhR
— EKSHATEK (@ekshatek) June 18, 2024