NationalState

Jammu Kashmir Terror Attack: राजौरी में LoC के पास हुआ विस्फोट, सेना ने इलाके में शुरू किया तलाशी अभियान

Jammu Kashmir Terror Attack: राजौरी में LoC के पास हुआ विस्फोट, सेना ने इलाके में शुरू किया तलाशी अभियान

Jammu Kashmir Terror Attack: बीते दिनों जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी हमले (Jammu Kashmir Terror Attack) होने की खबर सामने आ रही है. ऐसे ही बुधवार की रात राजौरी में नियंत्रण रेखा यानि (Line of Control) के पार विस्फोट होने की जानकारी मिली. खबर मिलते ही इलाके में तलाशी अभियान को शुरू कर दिया गया. बतादें की उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच करीब आधे घंटे तक गोलीबारी की सूचना मिली थी.

उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में बुधवार को हुई मुठभेड़

आपको बतादें कि बीते बुधवार की रात को उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में मुठभेड़ हुई जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तेजी के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर को भी इस खोज अभियान में उतारा गया है, दरअसल, बुधवार की देर रात से ही तलाशी अभियान जारी है, लेकिन में अबतक आतंकियों का कोई भी सुराग नहीं मिला है.

बसंतगढ़ से करीब 10 किलोमीटर दूर बुधवार शाम को संग पुलिस पोस्ट के समीप सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की जिसके चलते अंधेरे की आड़ में आतंकी मौके से फरार हो गए.

आधे घंटे तक गोलीबारी हुई

जैसा की हमने आपको बताया कि बुधवार की रात को बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगभग आधे घंटे तक गोलीबारी हुई. लेकिन इस हमले में खास बात यह रही कि किसी भी सुरक्षाबलों को इस हमले में किसी भी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई होने के बाद से ही दहशतगर्द जंगल मे आतंकी छिप गए.

दरअसल, कठुआ में हाल ही में हुए आतंकी हमलों में (Jammu Kashmir Terror Attack) भारत के 5 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से ही इस इलाके में सेना ने तलाशी अभियान को और ज्यादा बढ़ावा दिया है साथ ही इस इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button